आत्मघाती हमले पर बोले शाह सलमान कहा हमले के दोषियों से कड़ाई से निपटेंगे



मंगलवार को सऊदी अरब के गृह मंत्रालय ने पैंगंबर मुहम्मद की मस्जिद के पास आत्मघाती बम हमले की पुष्टि करते हुए कहा कि शाम को एक व्यक्ति मस्जिद के पास पार्किंग वाली जगह से मस्जिद में प्रवेश करने की कोशिश कर रहा था.
ईरान के विदेश मंत्री जवाद ज़रीफ़ ने हमले की निंदा करते हुए कहा कि आतंकवादियों ने सब हदें पार कर ली हैं और जब तक सुनी और शिया एकजुट नहीं हो जाते दोनों निशाना बनते रहेंगे. मिस्र के विदेश मंत्रालय की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि आतंकवादी किसी धर्म, आस्था और मानवता में विश्वास नहीं रखते.
दुनिया भर में मुसलमान इस आत्मघाती हमले की निंदा कर रहे हैं. सऊदी गृह मंत्रालय ने कहा कि सोमवार शाम कतिफ़ के बाजार में आत्मघाती बम हमले में घटनास्थल से तीन शव मिले हैं, उनकी पहचान करने की कोशिश की जा रही है.
सऊदी अरब के शाह सलमान ने मदीना में पैगंबर की मस्जिद के पास हुए आत्मघाती हमले पर कहा है कि वो इस हमले के दोषियों से कड़ाई से निपटेगा. शाह सलमान ने कहा ‘जो लोग हमारे युवाओं के दिल और दिमाग को निशाना बना रहे हैं उनसे हम बेहद कड़ाई से निपटेंगे.
इस हमले की ज़िम्मेदारी किसी संगठन ने स्वीकार नहीं की है. सऊदी अरब की सर्वोच्च धार्मिक संस्था ने इस आत्मघाती हमले की निंदा करते हुए कहा कि हमलावरों ने हर पवित्र चीज का अपमान किया है. जब सुरक्षा गार्ड ने उसे रोका तो उसने खुद को उड़ा लिया जिसमें चार सुरक्षा अधिकारी मारे गए और पांच घायल हो गए.

160704181459_medina_mosque_624x351_zillurrehman160704184820_medina_mosque_624x351_reuters

Share on Google Plus

About Unknown

0 comments:

/ / / आत्मघाती हमले पर बोले शाह सलमान कहा हमले के दोषियों से कड़ाई से निपटेंगे



मंगलवार को सऊदी अरब के गृह मंत्रालय ने पैंगंबर मुहम्मद की मस्जिद के पास आत्मघाती बम हमले की पुष्टि करते हुए कहा कि शाम को एक व्यक्ति मस्जिद के पास पार्किंग वाली जगह से मस्जिद में प्रवेश करने की कोशिश कर रहा था.
ईरान के विदेश मंत्री जवाद ज़रीफ़ ने हमले की निंदा करते हुए कहा कि आतंकवादियों ने सब हदें पार कर ली हैं और जब तक सुनी और शिया एकजुट नहीं हो जाते दोनों निशाना बनते रहेंगे. मिस्र के विदेश मंत्रालय की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि आतंकवादी किसी धर्म, आस्था और मानवता में विश्वास नहीं रखते.
दुनिया भर में मुसलमान इस आत्मघाती हमले की निंदा कर रहे हैं. सऊदी गृह मंत्रालय ने कहा कि सोमवार शाम कतिफ़ के बाजार में आत्मघाती बम हमले में घटनास्थल से तीन शव मिले हैं, उनकी पहचान करने की कोशिश की जा रही है.
सऊदी अरब के शाह सलमान ने मदीना में पैगंबर की मस्जिद के पास हुए आत्मघाती हमले पर कहा है कि वो इस हमले के दोषियों से कड़ाई से निपटेगा. शाह सलमान ने कहा ‘जो लोग हमारे युवाओं के दिल और दिमाग को निशाना बना रहे हैं उनसे हम बेहद कड़ाई से निपटेंगे.
इस हमले की ज़िम्मेदारी किसी संगठन ने स्वीकार नहीं की है. सऊदी अरब की सर्वोच्च धार्मिक संस्था ने इस आत्मघाती हमले की निंदा करते हुए कहा कि हमलावरों ने हर पवित्र चीज का अपमान किया है. जब सुरक्षा गार्ड ने उसे रोका तो उसने खुद को उड़ा लिया जिसमें चार सुरक्षा अधिकारी मारे गए और पांच घायल हो गए.

160704181459_medina_mosque_624x351_zillurrehman160704184820_medina_mosque_624x351_reuters


«
Next

Newer Post

»
Previous

Older Post

About Unknown

This is a short description in the author block about the author. You edit it by entering text in the "Biographical Info" field in the user admin panel.

No comments :