
बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय लंदन से छुट्टियां मनाकर मां वृंदा राय और बेटी आराध्या के साथ मुंबई लौटीं। इसी दौरान उनकी माँ एयरपोर्ट से बाहर निकलते वक्त मुंह के बल गिर गईं।
आपको बतादे लंदन से लौटीं ऐश्वर्या की फोटो क्लिक करने के लिए होड़ मच गई थी। इतना ही नहीं, एक कैमरामेन ने ऐश्वर्या और आराध्या की पास से फोटो क्लिक करने की कोशिश की। लेकिन उनके बॉडीगार्ड ने उसे धक्का देकर पीछे कर दिया।
कैमरामेन को धक्का लगते ही उसका बैलेंस बिगड़ा। ऐसे में उस कैमरामेन का धक्का उनकी मां को लग गया। वह मुंह के बल गिरीं और उनके चेहरे पर चोट लग गई। जिस वक्त ऐश की मां जमीन पर गिरीं, उस वक्त वे आराध्या को कार में बैठा रही थीं।
ऐश्वर्या को माँ के गिरने का पता ही नही चला और जब तक उन्हें पता तो उनकी माँ नीचे ज़मीन पर गिरी हुई थी जब उन्हें उठाया तो उनके मुह पर छोड़ लग गई थी.
0 comments:
Post a Comment