
विंडीज टीम की पहली पारी में भारत के तेज गेंदबाजों का जलवा रहा, मोहम्मद शमी तथा उमेश यादव ने 4-4 विकेट झटके। जबकि 2 विकेट फिरकी गेंदबाज अमित मिश्रा के खाते में गए। उसके बाद एंटीगा टेस्ट के चौथे दिन अश्विन का जादू दिखा और उनके झटकों के सहारे टीम इंडिया मेजबान वेस्टइंडीज की दूसरी पारी सस्ते में समेट कर एक पारी और 92 रनों के अंतर से बड़ी जीत हासिल करने में सफल रही.
भारत ने पहली पारी 8 विकेट पर 566 रन बनाकर घोषित कर दी थी। इसके बाद गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी की और 2006 के बाद यानी ठीक 10 साल बाद कैरेबियाई टीम को उसके घर में फॉलोआन खेलने को मजबूर होना पड़ा।
आपको बतादे कि लंच के बाद आर अश्विन ने 83 रन देकर 7 विकेट झटककर विंडीज पर बड़ी हार का संकट डाल दिया। लंच तक टीम के सिर्फ 2 विकेट गिरे थे लेकिन उसके बाद चायकाल के बाद मेजबान टीम 231 रन बनाकर आउट हो गई। कैरेबियाई टीम की ओर से कार्लोस ब्रेशवेट ने 51 रनों की बड़ी पारी खेली जबकि मार्लोन सैमुअल्स ने 50 रनों की, लेकिन उनका यह योगदान टीम की हार टालने के लिए यह नाकाफी था।
ऐसा दूसरी बार हुआ है जब अश्विन ने एक ही टेस्ट मैच में शतक लगाया हो और फिर उसी मैच में 5 या उससे ज्यादा विकेट भी झटक लिए। वह ऐसा करने वाले टीम इंडिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं। उनसे पहले वीनू माकंड और पाली उमरीगर ने ऐसा एक-एक बार किया था।
0 comments:
Post a Comment