
अमरोहा: उत्तर प्रदेश के अमरोहा में पुलिस ने फ़ेसबुक पर एसपी मुखिया मुलायम सिंह यादव का आपत्तिजनक फोटो पोस्ट करने के मामले में एक युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. आरोप है कि अब्दुल सलाम नाम के एक युवक ने फ़ेसबुक पर एसपी मुखिया मुलायम सिंह यादव की तस्वीर महिला के रूप में पोस्ट की है.
एसपी नेता शहज़ाद आब्दी के मुताबिक जब उन्होंने अपना फेसबुक एकाउंट चेक किया तो फेसबुक पर किसी अब्दुल सलाम नाम के व्यक्ति ने महिला के रूप में दर्शायी गयी समाजवादी पार्टी सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव की तस्वीर को फेसबुक पर वायरल कर रखा था जिसे देखकर वो हैरान हो गए.
पुलिस नौगावां सादात थाने में एसपी नेता शहज़ाद आब्दी की शिकायत पर ये मुकदमा दर्ज किया है.
इसके बाद वो अपने साथियों के साथ नौगावां सादात थाने पहुंचे और वहाँ जाकर मुकदमा दर्ज कराया. शहज़ाद आब्दी को अब इंतज़ार है कि पुलिस आखिर कब तक आरोपी को गिरफ्तार करती है. शहजाद आब्दी के अनुसार नेताजी के फोटो के साथ छेड़छाड़ करने के बाद अब्दुल सलाम नाम के युवक ने उसे फेसबुक पर पोस्ट किया है.
0 comments:
Post a Comment