
अक्सर देखा जाता है कि नौकरी पाने के लिए लोग मालिक की ‘हा’ में ‘हा’ मिला लेते है, लेकिन न्यूज़ीलैंड के ऑकलैंड में रहने वाली इस महिला को सलाम जिसने हिजाब बंधने के लिए नौकरी छोड़ दी.
लेकिन दूकान मालिक ने नौकरी पाने के लियें उनको हिजाब ना पहनने की शर्त रख दी जिसके बाद मोना ने नौकरी ही ठुकरा दी. नौकरी न मिलने पर उन्होंने कहा कि उनको बहुत बुरा लग रहा है. ऑकलैंड में रहने वाली मोना अल्फादली ने शहर की एक जेवरात की दुकान पर नौकरी के लिए दरख्वास्त की थी.
अल्फादली एक अप्लाइड कम्प्यूटर सिस्टम इंजीनियरिंग में डिप्लोमा हासिल करने के बाद से ही नौकरी ढूंढ़ रही थीं. नौकरी न मिलने पर अल्फादली निराश हुई क्योकि उन्होंने इस नौकरी के लिए बहुत मेहनत की थी.
0 comments:
Post a Comment