
मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने एक आबकारी अधिकारी का ट्रांसफर किया गया था, लेकिन जब उसके ट्रांसफर के बाद जैसे ही पता चला कि जिस व्यक्ति का ट्रांसफर हुआ है वो व्यक्ति तीन साल पहले मर चूका है. इसी के बाद से मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस खबरों की सुर्खिया बन गए.
महाराष्ट्र में मंगलवार को विपक्ष ने मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस को आड़े हाथों ले लिया।आपको बता दें कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ही आबकारी विभाग के प्रमुख हैं। इसी के चलते विपक्ष ने देवेन्द्र फडणवीस की तरफ से किए गए इस ट्रांसफर पर सवाल उठाते हुए उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।
इस मामले में एक सरकारी क्लर्क को बर्खास्त कर दिया गया है। इस बावत विभाग के कोल्हापुर के अधीक्षक को एक नोटिस भी भेज दिया गया है। देवेन्द्र फडणवीस ने आबकारी अधिकारी संदीप मारुति साबले के कोल्हापुर से नासिक ट्रांसफर किए जाने के आदेश पर हस्ताक्षर किए थे।
फर्स्टपोस्ट को मिले ट्रांसफर ऑर्डर में लिखा है कि साबले अपनी जिम्मेदारी तुरंत प्रभाव से ग्रहण करें। अगर वह ऐसा करने में असमर्थ होते हैं तो उनके खिलाफ अनुशानात्मक कार्रवाई की जाएगी
0 comments:
Post a Comment