
अमेरिका के डेविस कम्यूनिटी चर्च द्वारा AMU में अंग्रेजी विभाग के शोधार्थी असजद हुसैन को ‘शांति दूत’ के सम्मान से नवाजा गया है। इसके अलावा उन्हें अमेरिका की कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी ने उनकी विशिष्ट सेवाओं के दृष्टिगत मान्यता प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया।
AMU प्रोफ़ेसर मुहम्मद रिज़वान खान के निर्देशन में शोध कर रहे असजद हुसैन हाल में अमेरिका से दस माह के फुलब्राइट फॉरन लैंग्वेज टीचिंग असिस्टेंट प्रोग्राम को सफलतापूर्वक पूर्ण करने के बाद स्वदेश लौट आए हैं। असजद हुसैन ने अमेरिका प्रवास के दौरान कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी के विभिन्न स्कूलों के छात्रों को उर्दू – हिंदी भाषाओं के बारे में भी अवगत कराया।
असजद हुसैन ने अमेरिका प्रवास के दौरान विभिन्न धार्मिक संगठनों और कैंपस मिनिस्ट्रीज के साथ संवाद करने के अलावा वहां अंतर धार्मिक (इंटरफेथ) शांति व सौहार्द के लिये कार्य किया। जिसके चलते उन्हें डेविस कम्यूनिटी चर्च ने शांति दूत का सम्मान प्रदान किया।
0 comments:
Post a Comment