
अनजान नंबर से ये धमकी भरी कॉल विजेंद्र गुप्ता के पीए के नंबर पर आई। दिल्ली पुलिस ने जो एफआईआर दर्ज की है उसके अनुसार फोन करने वाले ने कहा कि विजेंद्र गुप्ता दो बार बच गए लेकिन इस बार नहीं बचोगे चाहे जितनी सिक्योरिटी बढ़वा लो।
दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता भाजपा विधायक विजेंद्र गुप्ता को जान से मारने की धमकी मिली है। इस मामले में विजेंद्र गुप्ता की रिपोर्ट पर दिल्ली पुलिस जांच कर रही है।हालांकि विजेंद्र गुप्ता को इससे पहले भी तीन बार धमकी भरी कॉल आ चुकी हैं।
उनका आरोप है कि वो लगातार केजरीवाल सरकार के भ्रष्टाचार को उजागर करने में लगे हैं, इसलिए ऐसी धमकी के पीछे आम आदमी पार्टी के लोगों का हाथ है। दिल्ली पुलिस विजेंद्र गुप्ता की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच में जुटी है।
0 comments:
Post a Comment