बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की गर्लफ्रेंड लूलिया वंतूर का 24 जुलाई को हैपी बर्थडे था. सलमान ने लूलिया के लिए खास बर्थ डे पार्टी रखी थी. पार्टी में करीबी दोस्त और सलमान के परिवार के कुछ सदस्य ही शामिल थे.
सलमान खान की करीबी दोस्त प्रीति जिंटा भी बर्थ डे पार्टी में आईं थीं. प्रीति ने लूलिया के जन्मदिन की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. तो फिर लूलिया कैसे पीछे रहतीं. लूलिया ने उसी तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, ‘मैं उसे बहुत पंसद करती हूं!!! अद्भुत एनर्जी, सबसे खूबसूरत मुस्कुराहट, वह हर किसी को खास महसूस कराती है. शुक्रिया प्रीति जिंटा, यू आर द बेस्ट!’


0 comments:
Post a Comment