
हाल ही में संसद सत्र के दौरान कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की सोती हुई मुद्रा में तस्वीरें मीडिया में वायरल हुई थी. इसके बाद बाकायदा #SleepingBeautyRahul (#स्लीपिंगब्यूटीराहुल) ट्रेंड करने लगा था.
राहुल की इन सोती हुई तस्वीरों के जवाब में सोशल मीडिया में नरेंद्र मोदी और उनके मंत्रियों की संसद में नींद लेती तस्वीरें भी ख़ूब वायरल हो रही हैं.
पत्रकार ओम थानवी अपनी फेसबुक पोस्ट में कहते हैं कि 'राहुल गांधी के संसद में झपकी लेने का सुनियोजित मज़ाक़ उड़ाया जा रहा है. वे गुजरात गए तो टीवी चैनलों ने कहा कि लगता है बाबा जाग गए. जबकि कितने नेता ऐसे हैं जो जागकर भी सोए रहते हैं - जैसे प्रधानमंत्री स्वयं - उनका क्या? अपनी पार्टी और हमख़यालों के हाथों दलित समाज का निरंतर अपमान भी उन्हें श्रीमुख खोलने को प्रेरित नहीं करता.




ट्विटर पर Sparkling#Mukesh (स्पॉकर्लिंग मुकेश )और Democratic @AskSanwar( डेमोक्रेटिक@ अास्कसनवर ) ने सदन में मोदी की नींद लेती फोटो शेयर की है.
ट्विटर पर Sparkling#Mukesh (स्पॉकर्लिंग मुकेश )और Democratic @AskSanwar( डेमोक्रेटिक@ अास्कसनवर ) ने सदन में मोदी की नींद लेती फोटो शेयर की है.
डेमोक्रेटिक@अास्कसनवर ने अपने कमेंट में लिखा है कि ये वही प्रधान सेवक हैं ,जो समय बचाने के लिये यात्रा के दौरान सोते हैं!
0 comments:
Post a Comment