
दक्षिणी जर्मनी में एक 17 साल के अफगान युवक ने रेल यात्रियों पर कुल्हाड़ी और चाकू से हमला करके तीन लोगों को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया है। युवक वारदात को अंजाम देकर भागने की कोशिश कर रहा था और इस दौरान वह पुलिस की कार्रवाई में मारा गया।
पुलिस ने बताया कि, युवक ने दक्षिणी शहर वुर्जबर्ग के नजदीक एक स्थानीय ट्रेन पर हमला किया, जिसमें कई लोग घायल हो गए।
बवेरिया राज्य के गृहमंत्री जोएचिम हेर्रमन्न ने बताया कि, हमलावार युवक जर्मनी में अकेला नाबालिग के तौर पर आया था और वह निकटवर्ती ओचसेनफर्ट में रह रहा था
संभावना जताई जा रही है कि, इस हमले को इस्लामी चरमपंथी द्वारा अंजाम दिया गया है। क्योंकि हमलावर जब हमला कर रहा था, उस वक्त ‘अल्लाहू अकबर’ के नारे लगा रहा था।
बता दें कि, यह हमला बवेरिया के वुर्जबर्ग और त्रेउचलिंगेन के बीच चलने वाले ट्रेन पर बीती रात करीब 9:15 बजे किया गया था।
0 comments:
Post a Comment