
कहा जाता है कि इंसान से ज़्यादा वफादार तो कुत्ता है. ऐसी ही वफादारी की मिसाल इस कुत्ते ने पेश की है. इससे पहले कुत्ते की वफादारी की काफी खबरें सोशल मीडिया पर देखने मिली है. लेकिन आज इस कुत्ते जो वफादारी की मिसाल पेश की है उससे देख कर आप भी हैरान हो जांएगे।
जी हा एक कुत्ते ने अपने मालिक और उसके परिवार के 8 लोगो की जान बचाने के लिए अपनी जान क़ुर्बान कर दी।यह नर कुत्ता डाबरमैन नस्ल का था जिसने 4 पहाड़ी कोबरा सांपों के साथ 4 घंटे तक लड़ाई लड़ी और सभी को मार दिया।
लेकिन सांपों के डंसने की वजह से कुत्ते के शरीर में जहर फैल चुका था और अपनी जीत के कुछ ही मिनटों बाद उसने दम तोड़ दिया। और आपने मालिक के साथ साथ उसके परिवार के 8 लोगो की जान बचाई और आपने आप को मौत के हवाले कर दिया.
रिपोर्ट्स के अनुसार भुवनेश्वर से 400 किलोमीटर दूर गजापति जिले के रायगढ़ ब्लॉक का यह मामला है। यहां साबेकपुर गांव में सोमवार रात दिबाकर रेता के घर में 4 सांप घुसने की कोशिश कर रहे थे। घर की हिफाजत कर रहे कुत्ते ने उन्हें रोका जिसके बाद उनके बीच भयंकर लड़ाई हुई। इस लड़ाई की गवाही आंगन तक बिखरा खून दे रहा था।
0 comments:
Post a Comment