
भारतीय रेलवे 1 जुलाई से आरक्षण संबंधित नए नियम को लागू करने जा रही है। नए नियम के तहत राजधानी और शताब्दी जैसी ट्रेनों में कोच की संख्या बढ़ाई जाएगी। वहीं तत्काल टिकट का आरक्षण रद्द कराने पर आधा रिफंड मिल सकेगा।
इसके अलावा क्षेत्री भाषाओं में भी टिकट मिलेंगे। सबसे बड़ा बदलाव महत्वपूर्ण ट्रेनों में वेटिंग टिकट को खत्म करना है। यात्रियों के फीडबैक के आधार पर नई सुविधाओं की शुरुआत की जा रही है। इससे यात्रियों को सुविधा मिलेगी और उनकी बचत भी होगी।
1 जुलाई से एसी कोच के लिए तत्काल टिकट की बुकिंग के लिए सुबह 10 बजे से 11 बजे तक बुकिंग खिड़की खुलेगी। इसके अलावा सुविधा ट्रेनों को रद्द कराने पर कोच के हिसाब से पैसे निर्धारित होंगे।
एसी फर्स्ट और सेकंड एसी (2 टियर) का टिकट रद्द कराने पर 100 रुपए काटे जाएंगे। इसी तरह एसी थर्ड (3 टियर एसी) के लिए 90 रुपए और स्लीपर क्लास का टिकट रद्द कराने पर 6 0 रुपए काटे जाएंगे।
1 जुलाई से रेल यात्रियों को केवल कन्फर्म व आरएसी टिकट दिए जाएंगे। रेलवे की ओर से वेटिंग टिकट का सिस्टम बंद कर दिया जाएगा। यात्रियों को दूसरी ट्रेन में यात्रा का विकल्प दिया जाएगा ताकि यात्रियों को वेटिंग के इंतजार से छुटकारा मिल सके। वहीं तत्काल आरक्षण के नियमों में हुए बदलाव से फायदा मिलेगा।
0 comments:
Post a Comment