तो यह वजह है रितिक-सलमान के बीच अनबन की


बॉलीवुड लाइफ.कॉम की खबर के अनुसार मैड्रिड में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सभी एक्टर मंच पर नजर आए, सिर्फ रितिक रोशन वहां मौजूद नहीं थे। यहां तक कि रितिक ने इस इवेंट में ही शिरकत नहीं की।'
आए दिन देखा गया है कि दोनों एक दूसरे को नजरअंदाज कर रहे हैं। आपको बता दें कि जब से सलमान और रितिक स्पेन की राजधानी मैड्रिड में हुए आईफा अवॉर्ड से लौटे हैं, तब से इनके बीच अनबन की खबरें सामने आ रही हैं।
रितिक रोशन इस पार्टी में भी नहीं पहुंचे। आपको बता दें कि रितिक का सलमान के प्रति ऐसा व्यवहार पिछले काफी समय से देखने को मिल रहा है। मैड्रिड में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भी दोनों ने एक-दूसरे को अनदेखा किया।
सूत्रों के अनुसार मैड्रिड में हुए अवार्ड फंक्शन के आखिर में रितिक रोशन को एक डांस परफॉर्मेंस देनी थी। इसके लिए रितिक को एक फीमेल डांसर की जरूरत थी। लेकिन जब सलमान को पता चला कि रितिक की डांस परफॉर्मेंस के लिए एक फीमेल डांसर की जरूरत है, तो उन्होंने डेजी शाह का नाम आगे किया। लेकिन रितिक को यह पसंद नहीं आया।

Share on Google Plus

About Unknown

0 comments:

/ / तो यह वजह है रितिक-सलमान के बीच अनबन की


बॉलीवुड लाइफ.कॉम की खबर के अनुसार मैड्रिड में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सभी एक्टर मंच पर नजर आए, सिर्फ रितिक रोशन वहां मौजूद नहीं थे। यहां तक कि रितिक ने इस इवेंट में ही शिरकत नहीं की।'
आए दिन देखा गया है कि दोनों एक दूसरे को नजरअंदाज कर रहे हैं। आपको बता दें कि जब से सलमान और रितिक स्पेन की राजधानी मैड्रिड में हुए आईफा अवॉर्ड से लौटे हैं, तब से इनके बीच अनबन की खबरें सामने आ रही हैं।
रितिक रोशन इस पार्टी में भी नहीं पहुंचे। आपको बता दें कि रितिक का सलमान के प्रति ऐसा व्यवहार पिछले काफी समय से देखने को मिल रहा है। मैड्रिड में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भी दोनों ने एक-दूसरे को अनदेखा किया।
सूत्रों के अनुसार मैड्रिड में हुए अवार्ड फंक्शन के आखिर में रितिक रोशन को एक डांस परफॉर्मेंस देनी थी। इसके लिए रितिक को एक फीमेल डांसर की जरूरत थी। लेकिन जब सलमान को पता चला कि रितिक की डांस परफॉर्मेंस के लिए एक फीमेल डांसर की जरूरत है, तो उन्होंने डेजी शाह का नाम आगे किया। लेकिन रितिक को यह पसंद नहीं आया।


«
Next
अखिलेश ने पीएम मोदी को बहस की चुनौती दे डाली कहा-जल्द ही लोगों को 24 घंटे बिजली मिलेगी... अखिलेश ने पीएम मोदी को बहस की चुनौती दे डाली कहा-जल्द ही लोगों को 24 घंटे बिजली मिलेगी...
»
Previous
सऊदी अरब में दहशतगर्दी, मुस्लिम देशों के ख़िलाफ़ साज़िश... सऊदी अरब में दहशतगर्दी, मुस्लिम देशों के ख़िलाफ़ साज़िश...

About Unknown

This is a short description in the author block about the author. You edit it by entering text in the "Biographical Info" field in the user admin panel.

No comments :