
युद्ध प्रभावित दक्षिण सूडान में फंसे भारतीय अब अपने वतन लौट आए हैं। दक्षिण सूडान की राजधानी जुबा से 156 नागरिको को सुरक्षित निकाल लिया गया है। इन लोगों को लेकर विमान आज तड़के तिरुवनंतपुरम पहुंचा और फिर वहां से दिल्ली के लिए रवाना हुआ।इस अभियान को आॅपरेशन ‘संकटमोचन’ नाम दिया गया है,
जिसकी अगुवाई विदेश राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह कर रहे हैं।संकटमोचन’ जनरल वीके सिंह सी-17 एयरक्राफ्ट के साथ भारतीयों के साथ दिल्ली आए हैं। अभी एक और विमान भारतीयों को लेकर आएगा।इसी बीच रजिस्टर करने वाले कुछ भारतीयों ने लौटने से इंकार कर दिया है।
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर उन लोगों से लौटने की अपील की थी।विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने गुरुवार को ही ट्वीट कर इसकी जानकारी दे दी थी।
0 comments:
Post a Comment