
एक ईद मिलान समारोह में जस्टिस राजेंद्र सच्चर साहब ने फ़रमाया कि इस्लाम समानता का धर्म है और यह शांति का सन्देश देता है. उन्होंने स्वामी विवेकानंद ने अपने मुस्लिम दोस्त को लिखे पत्र 1899 का हवाला देते हुए कहा कि देश के सांप्रदयिक चाहे जो समझे उनके गुरु स्वामी विवेकान्द इस्लाम को इस एकता का अलम्बरदार मानते थे
आगे बोलते हुए सच्चर ने बिरगेडियर उस्मान और वीर अब्दुल हमीद को भी याद करते हुए कहा कि मुसलमानो ने भारत की अखंडता के लिए हमेश अपना बलिदान दिया है. उन्होंने अपने एक निजी गवाह का ज़िक्र करते हुए कहा कि रमजान का महीना कमज़ोर मुसलमानो का भी कलाकल्प कर देता है. जी हाँ रमजान के दौरान झूठ बोलना या झगड़ा बंद हो जाता है.
अध्यक्ष श्री नवीद हामिद ने कहा कि परामर्श जो ईद मिलान आयोजित किया है वह इस दिनचर्या और उद्देश्य में शामिल है क्योकि पहले दिन से परामर्श मुसलमानो को शांति पूर्ण तरीके और समझ के माध्यम से अपने मामलो को हल करने की प्रेरणा के साथ साथ गिर मुस्लिम देशवासियो के साथ आपस में मिल झूलकर मानते है
0 comments:
Post a Comment