
अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'सिंह इज ब्लिंग' से अपनी अलग पहचान बना चुकी एमी जैक्शन की एक तस्वीर सामने आई है, जिसने खलबली मचा दी है। दरअसल इसमें एमी और उनकी दोस्त स्टेज पर हैं
लेकिन कमर के पीछे से दोनों के हाथ एक दूसरे के हिप पर हैं। मामला सिर्फ हाथ होने तक ही सीमित नहीं है। इस तस्वीर को एमी ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया जिसके बाद उनके फैंस ने उनसे कई सवाल कर डाले। इस तस्वीर पर एमी और उनकी फ्रैंड को लेस्बियन तक कहा जा रहा है। फैंस इतने पर भी नहीं रुक रहे और कई आपत्तिजनक कमेंट भी कर रहे हैं।
तस्वीर में देखने से साफ है कि एमी की फ्रैंड लगातार अपना हाथ उनके हिप को मसल रही हैं। एक फैन ने एमी की तस्वीर पर कमेंट किया, 'गंदी बात, गंदी बात' तो वहीं दूसरा कमेंट है 'हवस की खुराक लेते हुए'। एक फैन ने लिखा है 'लेस्बो'।
आपको बतादे एमी जैक्शन पहली बार अपनी तस्वीर की वजह से चर्चा में नहीं हैं। एमी की बोल्ड तस्वीरें लगातार सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं। अपने तस्वीर के लिए फैंस की गालियां खा रहीं एमी दक्षिण भारत की फिल्मों में बेहद मशहूर हैं। वो अक्षय कुमार के साथ 'सिंह इज ब्लिंग' में दिखीं। इस फिल्म में उनके बिकनी अवतार ने खूब सुर्खियां पाईं।
एमी जैक्शन इन दिनों नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ फिल्म कर रही हैं। वो अपनी इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं।
0 comments:
Post a Comment