
जब यूपी की पुलिस ही ऐसा काम करेगी तो जनता कैसे न करे. आप सोच रहे होंगे की यह बात हमने क्यों कहीं। आपको बतादे कि यूपी के इलाहबाद पुलिस एक ऐसा कारनामा सामने आया है.
जी हाँ आपको बतादे की यह सारा मामला 19 अकटूबर सुबह 10 बजे का है नौचंदी एक्सप्रेस इलाहबाद लेन वाली ट्रैन में यह दो लड़कियां सफर कर रही थी. यह लड़कियां यूपी के अमरोहा की रहने वाली है. उसी बोगी में कुछ पुलिस कर्मी बैठे थे इलाहबाद के जाल क्षेत्र के यह घटना है
जहाँ चलती ट्रैन पुलिस वाले ने एक लड़की के साथ छेड़छाड़ की और उसको साइट में आने को कहा. लेकिन उस लड़की का जज़्बा देखा जाये तो मामला बिलकुल ही बदल गया. जब इस कांस्टेबल ने लड़की से आने को कहा तो उसने कहा की चलो कहा चलना है.
उसकी बाद जैसे ही वो पुलिस वाला उठा तो उसने उसका गिरेबान पकड़कर चलती ट्रैन में ही यूपी पुलिस की जमकर बदनामी की. और यूपी की पुलिस पर सवाल या निशान खड़े किया।
अगर रक्षक ही भक्षक बन जाए तो हमारे समाज का क्या होगा। वैसे तो यूपी में अक्सर देखा जा सकता है की रेप व छेड़छाड़ के मामले सामने आते ही रहते है. अगर उसमे कोई और ऐसी घटनाओ को अंजाम दे तो समझ में आता है लेकिन जब कोई पुलिस वाला ही ऐसी घटनाओ को अंजाम देता है तो उसके साथ ऐसा ही होना चाहिए जैसा की इस लड़की ने किया।
देखिये विडियो में इस लड़की ने आखिर ऐसा क्या किया।
0 comments:
Post a Comment