Home / पॉलिटिक्स
Showing posts with label पॉलिटिक्स. Show all posts
Showing posts with label पॉलिटिक्स. Show all posts
मायावती को दयाशकर की चुनौती, कहा मेरी पत्नी के सामने लड़कर दिखाएं चुनाव
दयाशंकर सिंह ने जेल से रिहा होने के बाद बसपा प्रमुख मायावती पर फिर हमला बोलते हुए उन पर टिकट ‘‘बेचने’’का आरोप लगाया। इसके साथ ही सिंह...
Read More
ये क्या बोल गए शरद यादव, कांवडि़यों के पास कोई काम धंधा नहीं!
जनता दल युनाइटेड के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव ने कांवडि़यों पर एक विवादित बयान दिया है। उनका कहना है कि कांवडि़यों के पास कोई काम धंधा न...
Read More
जीएसटी के कारण हो सकती है महंगाई, काबू पाने में जुटी सरकार
लगातार बढ़ रही महगाईं और परेशान होती जनता, वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) प्रणाली लागू करने के बाद संभावित महंगाई से लड़ने के लिए नरेंद्र...
Read More
सोनिया गांधी को आर्मी हॉस्पिटल से गंगाराम में शिफ्ट किया गया जानिए क्यों
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को आर्मी हॉस्पिटल से दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है। सूत्रों की मानें तो सर गंगा...
Read More
रोड शो कर सोनिया ने मोदी के गढ़ वाराणसी में फूंका बिगुल
उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र से अपनी पार्टी का बिगुल फूंकते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ...
Read More
बनारस से कांग्रेस करेगी अपने चुनावी रोड शो की शुरुआत जानिये किन किन मुद्दों पर घेरेगी कांग्रेस- केन्द्र सरकार को
N.N.I. साल 2014 से लगातार हार का कड़वा स्वाद चख रही कांग्रेस अपनी साख को बचाने के लिए देश के सबसे बड़े राज्य को फतह करने की कवायद ...
Read More
BJP MLA राजा सिंह ने दलितों की पिटाई को ठहराया जायज, बोले ऐसे ही सबक सिखाएंगे
तेलंगाना के गोशामहल हैदराबाद सीट से बीजेपी विधायक टी. राजा सिंह ने अपने फेसबुक पेज पर डाले गए विडियो के जरिए ऊना में दलितों की पिटाई ...
Read More
‘दाल की क़ीमत तुम क्या जानो मोदी बाबू’
लोकसभा में महंगाई पर हुई चर्चा के दौरान कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भाषण एक नए नारे पर ख़त्म किया- ‘अरहर मोदी, अरहर मोदी.’ ...
Read More
हार्दिक पटेल ने जताई आशंका - बोले बीजेपी मुझे आतंकवादी बताकर कहीं मेरा एनकाउंटर न करा दे
हार्दिक पटेल ने संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने आशंका व्यक्त की है कि राजस्थान की बीजेपी सरकार एनकांउटर करवा कर उन्हें मार सकती है...
Read More
आजम खान बोले छह महीने तो बहुत हैं, दो घंटे में सबक सिखा देंगे
एक बार फिर आज़म खान ने साधा भाजपा पर निशाना आज़म खान ने खा कि भाजपा सरकार के नेताओ का मकसद सिर्फ और सिर्फ दंगे कराना है विकास नही. नगर ...
Read More
Subscribe to:
Posts
(
Atom
)
पॉलिटिक्स







दयाशंकर सिंह ने जेल से रिहा होने के बाद बसपा प्रमुख मायावती पर फिर हमला बोलते हुए उन पर टिकट ‘‘बेचने’’का आरोप लगाया। इसके साथ ही सिंह ने उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में किसी सामान्य सीट पर उनकी पत्नी के खिलाफ मैदान में उतरने की बसपा प्रमुख को चुनौती दी।
आपको बतादे सिंह को मायावती के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में पिछले महीने गिरफ्तार किया गया था। उन्हें एक स्थानीय अदालत से जमानत मिलने के एक दिन बाद आज मउ जेल से रिहा कर दिया गया।
सुबह जेल से रिहा होने के बाद दयाशंकर सिंह ने एक मंदिर में पूजा अर्चना की और उसके तुरंत बाद लखनउ के लिए रवाना हो गए जहां उन्होंने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया।
उन्होंने कहा, ‘‘मैं मायावती को चुनौती देता हूं कि वह चुनाव लड़ने के लिये कोई भी सामान्य सीट चुन लें और मेरी पत्नी के खिलाफ चुनाव लड़ें। बसपा नेता को वास्तविकता का पता चल जाएगा।’’ सिंह ने चुनावों में पार्टी टिकटों को कथित तौर पर ‘‘नीलाम’’ किए जाने की सीबीआई से जांच कराने की मांग की।

जनता दल युनाइटेड के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव ने कांवडि़यों पर एक विवादित बयान दिया है। उनका कहना है कि कांवडि़यों के पास कोई काम धंधा नहीं है। यही वजह है कि इतनी बड़ी तादाद में यह लोग सड़कों पर दिखाई देते हैं।
उन्होंने यह बयान घाटमपुर में हुई जदयू की जनसभा से पहले सर्किट हाउस में एक पत्रकार वार्ता के दौरान दिया। उन्होंने कहा कि कावड़ियों के पास भी यदि रोज़गार होता तो वे यूँ इतनी बड़ी तादाद में सड़को पर न दिखाई देते ।
उन्होंने बेरोजगारी पर तंज कसने के लिए कांवरियों को आधार बनाते हुए कहा कि कांवरियों की संख्या देखकर अंदाजा लगाया सकता है कि देश में कितने बेरोजगार युवक सड़कों पर हैं। इनके पास काम होता तो वह नहीं दिखते।
शरद यादव ने यह बयान घाटमपुर में जेडीयू की जनसभा से पहले सर्किट हाउस में दिया। शरद ने कहा कि कांवड़ियों की भीड़ देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि देश में कितनी बेरोजगारी है। इनके पास काम होता तो ये सड़कों पर नहीं दिखते।
शरद यादव का कहना था कि वेरोजगारी दूर करने के दावे हो रहे हैं लेकिन असलियत सड़को पर देखी जा सकती है । उन्होंने कहा कि कावड़ियों के पास भी यदि रोज़गार होता तो वे यूँ इतनी बड़ी तादाद में सड़को पर न दिखाई देते ।

लगातार बढ़ रही महगाईं और परेशान होती जनता, वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) प्रणाली लागू करने के बाद संभावित महंगाई से लड़ने के लिए नरेंद्र मोदी सरकार ने तैयारी शुरू कर दी है। इसके तहत सरकार ने अगले पांच साल के लिए महंगाई या मुद्रास्फीति को चार फीसदी -दो फीसदी ऊपर या नीचे- के दायरे में रखने के लक्ष्य तय किया है।
मॉर्गन स्टैनली ने एक रिपोर्ट में बताया है कि जीएसटी लागू होने के बाद कुछ समय के लिए महंगाई में तेजी का रुख देखने को मिल सकता है। अगर यह मानकर चलें कि जीएसटी के तहत कर की दरें 12, 15 और 22 फीसदी तय की जाती हैं तो उनसे महंगाई के मोर्चे पर 0.3 फीसदी से लेकर 0.7 फीसदी तक की बढ़ोतरी देखी जा सकती है।
एचएसबीसी ग्लोबल रिसर्च ने भी अनुमान लगाया है कि जीएसटी के तहत 18 फीसदी की दर से कर लगाए जाने पर उपभोक्ता मूल्य सूचकांक में 0.2 फीसदी की तेजी जबकि 22 फीसदी होने पर 0.7 फीसदी की ऊंची वृद्धि हो सकती है। हालांकि, दोनों ही बाजार विश्लेषण संस्थानों की रिपोर्ट में यह कहा गया है कि मुद्रास्फीति में तेजी का दौर कुछ समय तक ही रहेगा
इस लक्ष्य को रिजर्व बैंक के साथ मौद्रिक नीति रूप रेखा करार के तहत तय किया गया है। सरकार ने मुद्रास्फीति का जो दायरा तय किया है वह मार्च 2021 तक की अवधि के लिए है।

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को आर्मी हॉस्पिटल से दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है। सूत्रों की मानें तो सर गंगाराम में इसलिए भर्ती कराया गया है, क्योंकि पहले भी उनका यहां से इलाज हो चुका है।
69 वर्षीय कांग्रेस अध्यक्ष को मंगलवार आधी रात के आसपास चार्टर्ड विमान से दिल्ली लाया गया था। तबीयत खराब होने के कारण उन्हें वाराणसी में रोड शो बीच में ही छोड़ना पड़ा।
कांग्रेस समिति के मीडिया सेल के प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने एक बयान में कहा, कल देर रात तबीयत बिगड़ने के कारण उन्हें दिल्ली के अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनकी हालत स्थिर है। चिकित्सकीय देखरेख में इलाज चल रहा हैं।
अस्पताल में अपनी मां के साथ कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और प्रियंका गांधी मौजूद हैं। उनके दामाद रॉबर्ट वाड्रा भी उनसे मिलने आए। पार्टी के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने मंगलवार को जानकारी दी थी कि वाराणसी में सोनिया को डिहाइड्रेशन, उल्टी और तेज बुखार हो गया था। अब उनकी हालत स्थिर है।
आपको बतादे कल रोड शो के दौरान सोनिया मैदागिन से लहुराबीर चौराहे पर पहुंची ही थीं कि उनकी तबीयत नासाज हो गई। उन्हें एसपीजी ने एक होटल में आराम के लिए पहुंचाया। इसके बाद सरदार पटेल और कमलापति त्रिपाठी की प्रतिमाओं के पास जाने का उनका कार्यक्रम रद्द हो गया।


उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र से अपनी पार्टी का बिगुल फूंकते हुए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मंगलवार को यहां एक बड़ा रोड शो किया। सर्किट हाउस में सोनिया गांधी ने बीआर अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मार्च की शुरूआत की और इस पवित्र शहर की गलियों और संकरे मार्गों से सफर तय किया।
उन्होंने मोदी सरकार के खिलाफ नारे लगाती हुई जनता का हाथ हिलाकर अभिवादन किया। वह मुस्लिम महिलाओं के समूह सहित समर्थकों का अभिवादन स्वीकार करने के लिए कई बार वाहन से बाहर निकलीं। रोड शो कई इलाके से गुजरा और सोनिया और उनके काफिले पर आसपास के भवनों से गुलाब के फूल की वर्षा की गई।
कई मिनी ट्रक पर पोस्टर पर नारे लगे थे 27 साल, यूपी बेहाल। सैकड़ों कार्यकर्ताओं के हाथों में यही नारे लिखी हुई तख्तियां थीं। पार्टी के मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार शीला दीक्षित, कांग्रेस महासचिव गुलाम नबी आजाद, राज्य पार्टी के प्रमुख राज बब्बर और वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी तथा संजय सिंह भी सोनिया गांधी के साथ थे।
कांग्रेस 27 वर्षों से उत्तरप्रदेश की सत्ता से बाहर है और वह 27 साल, यूपी बेहाल के नारे के साथ दर्शा रही है कि राज्य की स्थिति बद से बदतर हो गई है। पूर्वी उत्तरप्रदेश में वाराणसी मुख्य स्थान है। राज्य के 403 विधानसभा क्षेत्रों में से 160 पूर्वी उत्तरप्रदेश में पड़ते हैं। विधानसभा चुनावों में सहायता के लिए यूपीसीसी ने चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर का सहयोग लिया है। किशोर ने लोकसभा चुनावों में मोदी के लिए चुनावी रणनीति बनाई थी और फिर बिहार विधानसभा चुनावों में उन्होंने नीतीश कुमार के लिए रणनीति बनाई।

N.N.I. साल 2014 से लगातार हार का कड़वा स्वाद चख रही कांग्रेस अपनी साख को बचाने के लिए देश के सबसे बड़े राज्य को फतह करने की कवायद शुरु कर दी है । और इस कवायद की शुरुआत कांग्रेस की आध्यक्षा सोनिया गांधी करेंगी । आज यानी (मंगलावर ) को वो 11 बजे से अपने रोड शो के जरिये काशी के जनता से जुड़ने की कोशिश करेंगी आपको बता दें कि इस रोड शो की शुरुआत कचहरी से होगी । जिसके लिए काशी को दुल्हन की तहर सजाया जा चुका है। 30 किलोमीटर तक बैनर और होर्डिंग्स लगाए गए हैं। यूपी के वरिष्ठ नेता डॉ. राजेश मिश्रा का कहना है कि इस रोड शो में कांग्रेस के अच्छे दिन आने और बीजेपी के अच्छे दिन के जाने की झलक दिखेगी ।
ये नेता होगें इस रोड में शामिल
मंगलवार सुबह यहां पहुंची रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि बाबा विश्वनाथ के आशीर्वाद से नई शुरुआत होगी।
चुनाव के लिए कांग्रेस को हरी झंडी मिल रही है।
राजबब्बर ने कहा कि मोदी ने यहां की जनता के साथ वादा खिलाफी की है।
आगे पढ़िए सोनिया गांधी का पूरा शेड्यूल
11 से 12 बजे गिलट बाज़ार होते हुए सीधा सर्किट हाउस पहुंचेंगी।
इस दौरान 10 हजार कार्यकर्ता उनकी रैली में बाइक से शामिल होंगे।
दोपहर 12 से 1 बजे के बीच तक वह लंच करेंगी।
1 बजे से 3 बजे तक रोड शो होगा, जो सर्किट हाउस से शुरू होकर आंध्र पुल, पीली कोठी, मैदागिन, कबीरचौरा होते हुए कमलापति त्रिपाठी स्मारक तक समाप्त होगा।
इस पूरे रास्ते की दूरी 6.4 किलोमीटर है।
3 बजे से 3.05 बजे के बीच सोनिया गांधी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगी।
3.05 से 3.15 बजे तक वापस सर्किट हाउस जाएंगी।
इसके बाद 3.15 से 5.45 ब्रेक का होगा।
फिर शाम 5.45 से 6 बजे के दौरान काशी विश्वनाथ मंदिर जाएंगी।
6 से 6.30 बजे तक बाबा विश्वनाथ का दर्शन करेंगी।
इसके बाद 6.30 से बजे फिर बाबतपुर एयरपोर्ट के लिए रवाना हो जाएंगी।
7 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचने का सोनिया का कार्यक्रम।
बाबतपुर एयरपोर्ट से दिल्ली रवाना होंगी सोनिया गांधी।
सलमान खुर्शीद, शीला दीक्षित, प्रशांत किशोर पहले से हैं मौजूद
सोनिया गांधी के प्रोग्राम के लिए वाराणसी में एसपीजी ने डेरा डाल दिया है।
वहीं, सलमान खुर्शीद, शीला दीक्षित और प्रशांत किशोर वहां मौजूद हैं।
सलमान खुर्शीद ने कहा है कि कांग्रेस ने लखनऊ से यूपी में चुनाव का बिगुल फूंक दिया है।
सोनिया का वाराणसी में कार्यक्रम उसी की दूसरी कड़ी है।
उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस पार्टी इस बार यूपी फतह जरूर से करेगी।
खुर्शीद ने कहा कि उत्तर प्रदेश का हर शहर महत्व रखता है, लेकिन बनारस संस्कृति और सभ्यता का केंद्र होने के नाते यहां का विशेष महत्व है।
यह संयोग है कि यहां के सांसद प्रधानमंत्री है। उन्होंने कहा कि यूपी में जितने काम की जरूरत है उतना नहीं हो रहा है।
उन्होंने दावा किया कि दो अगस्त का रोड शो ऐतिहासिक होगा।
अखिलेश को कहा छोटा भाई
खुर्शीद ने राहुल गांधी द्वारा अखिलेश यादव को अच्छा लड़का कहे जाने के प्रश्न कहा कि राहुल गांधी ने अपनी भाषा में अखिलेश को अपना छोटा भाई बताने की कोशिश की है।
राहुल यूपी के ही एमपी है, उन्हें सब कुछ दिखता है कि यहां काम हो रहा है कि नहीं।
सोनिया के आगमन तक रहेंगे काशी में
खुर्शीद ने दावा कि सोनिया के रोड शो तक वह यहीं पर रहेंगे।
उन्होंने कहा कि घर-घर जनसंपर्क किया जा रहा है।
कहीं से कोई कमी इस बार नहीं छोड़ी जाएगी।
इस बार को रोड शो ऐतिहासिक के साथ-साथ यादगार भी होगा।
केन्द्र सरकार औप पीएम मोदी रहेगें सोनिया के निशाने पर - सोनिया गांधी अपने रोड शो की शुरूआत पीएम के संसदीय क्षेत्र कर रही हैं और ऐसे पीएम के संसदीय क्षेत्र के खामियों को गिनाने से पीछे नही रहेंगी और साथ ही जीएसटी आदि के जरिये केन्द्र सरकार को घेरने की पुरी तैयारी कर ली है।
ये नेता होगें इस रोड में शामिल
मंगलवार सुबह यहां पहुंची रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि बाबा विश्वनाथ के आशीर्वाद से नई शुरुआत होगी।
चुनाव के लिए कांग्रेस को हरी झंडी मिल रही है।
राजबब्बर ने कहा कि मोदी ने यहां की जनता के साथ वादा खिलाफी की है।
आगे पढ़िए सोनिया गांधी का पूरा शेड्यूल
11 से 12 बजे गिलट बाज़ार होते हुए सीधा सर्किट हाउस पहुंचेंगी।
इस दौरान 10 हजार कार्यकर्ता उनकी रैली में बाइक से शामिल होंगे।
दोपहर 12 से 1 बजे के बीच तक वह लंच करेंगी।
1 बजे से 3 बजे तक रोड शो होगा, जो सर्किट हाउस से शुरू होकर आंध्र पुल, पीली कोठी, मैदागिन, कबीरचौरा होते हुए कमलापति त्रिपाठी स्मारक तक समाप्त होगा।
इस पूरे रास्ते की दूरी 6.4 किलोमीटर है।
3 बजे से 3.05 बजे के बीच सोनिया गांधी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगी।
3.05 से 3.15 बजे तक वापस सर्किट हाउस जाएंगी।
इसके बाद 3.15 से 5.45 ब्रेक का होगा।
फिर शाम 5.45 से 6 बजे के दौरान काशी विश्वनाथ मंदिर जाएंगी।
6 से 6.30 बजे तक बाबा विश्वनाथ का दर्शन करेंगी।
इसके बाद 6.30 से बजे फिर बाबतपुर एयरपोर्ट के लिए रवाना हो जाएंगी।
7 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचने का सोनिया का कार्यक्रम।
बाबतपुर एयरपोर्ट से दिल्ली रवाना होंगी सोनिया गांधी।
सलमान खुर्शीद, शीला दीक्षित, प्रशांत किशोर पहले से हैं मौजूद
सोनिया गांधी के प्रोग्राम के लिए वाराणसी में एसपीजी ने डेरा डाल दिया है।
वहीं, सलमान खुर्शीद, शीला दीक्षित और प्रशांत किशोर वहां मौजूद हैं।
सलमान खुर्शीद ने कहा है कि कांग्रेस ने लखनऊ से यूपी में चुनाव का बिगुल फूंक दिया है।
सोनिया का वाराणसी में कार्यक्रम उसी की दूसरी कड़ी है।
उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस पार्टी इस बार यूपी फतह जरूर से करेगी।
खुर्शीद ने कहा कि उत्तर प्रदेश का हर शहर महत्व रखता है, लेकिन बनारस संस्कृति और सभ्यता का केंद्र होने के नाते यहां का विशेष महत्व है।
यह संयोग है कि यहां के सांसद प्रधानमंत्री है। उन्होंने कहा कि यूपी में जितने काम की जरूरत है उतना नहीं हो रहा है।
उन्होंने दावा किया कि दो अगस्त का रोड शो ऐतिहासिक होगा।
अखिलेश को कहा छोटा भाई
खुर्शीद ने राहुल गांधी द्वारा अखिलेश यादव को अच्छा लड़का कहे जाने के प्रश्न कहा कि राहुल गांधी ने अपनी भाषा में अखिलेश को अपना छोटा भाई बताने की कोशिश की है।
राहुल यूपी के ही एमपी है, उन्हें सब कुछ दिखता है कि यहां काम हो रहा है कि नहीं।
सोनिया के आगमन तक रहेंगे काशी में
खुर्शीद ने दावा कि सोनिया के रोड शो तक वह यहीं पर रहेंगे।
उन्होंने कहा कि घर-घर जनसंपर्क किया जा रहा है।
कहीं से कोई कमी इस बार नहीं छोड़ी जाएगी।
इस बार को रोड शो ऐतिहासिक के साथ-साथ यादगार भी होगा।
केन्द्र सरकार औप पीएम मोदी रहेगें सोनिया के निशाने पर - सोनिया गांधी अपने रोड शो की शुरूआत पीएम के संसदीय क्षेत्र कर रही हैं और ऐसे पीएम के संसदीय क्षेत्र के खामियों को गिनाने से पीछे नही रहेंगी और साथ ही जीएसटी आदि के जरिये केन्द्र सरकार को घेरने की पुरी तैयारी कर ली है।

तेलंगाना के गोशामहल हैदराबाद सीट से बीजेपी विधायक टी. राजा सिंह ने अपने फेसबुक पेज पर डाले गए विडियो के जरिए ऊना में दलितों की पिटाई को सही ठहराया है। बीजेपी विधायक ने कहा है कि जो भी दलित गोमांस खाते हैं और गायों को मारते हैं, उनको इसी तरह पीटा जाएगा।
विधायक राजा सिंह ने बीएसपी सुप्रीमो मायावती का नाम लेते हुए कहा कि जो वोटों के भिखारी हैं, वह दलितों का नाम खराब कर रहे हैं। राजा कहते हैं कि ऐसे कई दलित हैं जो गोरक्षा में लगे हैं और उनके साथ कई दलित गोरक्षा कार्य में लगे हुए हैं।
राजा दलितों से सवाल पूछते हैं कि क्या गोमांस खाना जरूरी है? राजा का मानना है कि गोमांस खाने वाले दलितों की वजह से देशभक्त दलितों का नाम खराब हो रहा है। इसके बाद राजा ऊना वाली घटना पर बोलते हुए कहते हैं कि जो दलित गाय को काटने के लिए ले जा रहे थे, उसकी जो पिटाई हुई वह बहुत सही हुई
सिंह ने अपने वीडियो में दलितों समेत पूरे समाज को चेतावनी देते हुए कहा कि कोई अगर गो-हत्या करेगा तो उसे भी इसी तरह सबक सिखाया जाएगा। राजा सिंह ने बसपा सुप्रीमाे मायावती को भी निशाने पर लेते हुए पूछा कि वे दलितों का नाम बदनाम क्यों कर रही हैं।
भाजपा विधायक ने कहा, ”मीडिया में न्यूज चल रही है कि दलितों को गो-रक्षा के नाम पर पीटा जा रहा है। मैं मायावती से पूछता चाहता हूं कि दलितों का नाम क्यों खराब किया जा रहा है। आज बहुत सारे दलित गो-रक्षा का कार्य करते हैं। मैं दलितों से पूछना चाहूंगा कि क्या गोमांस खाना जरूरी है? क्योंकि तुम जैसे गलीज़ दलितों की वजह से देशभक्त-गौभक्त दलितों का नाम खराब हो रहा है।

लोकसभा में महंगाई पर हुई चर्चा के दौरान कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भाषण एक नए नारे पर ख़त्म किया- ‘अरहर मोदी, अरहर मोदी.’
फिर क्या था, जल्द ही ये ट्विटर पर ट्रेंड होने लगा.
पढ़ें- ‘आजकल नया नारा है…अरहर मोदी, अरहर मोदी’Image copyrightTWITTER
लोगों ने बढ़ती महंगाई पर नरेंद्र मोदी सरकार को घेरा और अपनी परेशानी बयां की, तो कुछ लोगों ने राहुल गांधी पर भी सवाल उठाए और पूछा कि उनके पास इस समस्या का क्या समाधान है.
कुमार गौरव ने ट्विटर हैंडल @gaurav9rock3 से कहा है- जहाँ दाल दाल में सोने की चिड़िया करती है बसेरा वो भारत देश है मेरा.
डॉक्टर शौकत मंसूरी (@shoquatmansoori) ने लिखा है- 50 रुपए की दाल 180 रुपए में बेचने वाले मोदी काका पहले चौकीदार है.
छत्तीसगढ़ यूथ कांग्रेस ने ट्विटर हैंडल @cg_pyc से लिखा है- 2014 से पहले महंगाई=डायन, 2014 के बाद महंगाई=मौसी.
@IAm007Boy ने लिखा है- मित्रों मैंने कहा था न खाऊँगा, और न खाने दूंगा आपका अपना #ArharModi.
सम्राट काडोलकर ने ट्विटर हैंडल @KadolkarSamrat ने लिखा है- महंगाई कम करने का वादा करके सत्ता में आए हुए मोदी जी, जनता माफ़ नहीं करेगी.
विनायक एन सावने (@vinayaknsavane) ने लिखा है- देश नही…दाल बदल रही है.
लेकिन @navdeep79534927 ने राहुल गांधी के बारे में लिखा है- अरे वो देश की बात करने नहीं बल्कि पोकेमॉन गो खेलते हुए पिकाचू को पकड़ने पार्लियामेंट आए हैं.



रुबी ख़ान ने लिखा है- जिसे अरहर की दाल कहनी हो तो वो पाकिस्तान चला जाए, महंगाई का रोना रोने वाले लोग देशद्रोही हैं. उन्हें भी वही चले जाना चाहिए.
चंदन ने ट्विटर हैंडल @hamarechandan से लिखा है- मोदी जी, सिर्फ चाय पीकर ही पेट भर लेते है दाल वाली विटामिन मोदी को चाय पीने से ही मिल जाता है आखिर 56 इंची है ना.
मुकेश पुरोहित (@purohitmukesh85) ने लिखा है- #ArharModi भैया आपको लग रहा है कि मैं सो रहा हूँ पर मैं सो नहीं रहा. जो कल भाषण लिख के दिया था, मैं उसे याद कर रहा हूँ.
जनेश्वर शर्मा ने ट्विटर हैंडल (@janeshwar1810) ने लिखा है- राहुल गांधी को नया स्क्रिप्ट राइटर मिल गया है. क्या उन्हें अरहर के बारे में पता है?
@dr_zende ने लिखा है- 2014: हर हर मोदी, घर घर मोदी, 2015: दुनियाभर के दर दर मोदी, 2016: अरहर मोदी, टमाटर मोदी, 2017: डर डर मोदी, डर डर मोदी.
आकाश टंडन ने ट्विटर हैंडल @_akashT ने लिखा है- वेज तुम खा नहीं सकते और नॉन वेज मैं तुम्हे खाने नहीं दूँगा.

हार्दिक पटेल ने संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने आशंका व्यक्त की है कि राजस्थान की बीजेपी सरकार एनकांउटर करवा कर उन्हें मार सकती है। हार्दिक पटेल ने साफ किया कि जिस तरह की सख्ती उनके घर के बाहर पुलिस दिखा रही है,
गुजरात पाटीदार आरक्षण आंदोलन के मुखिया हार्दिक पटेल ने आशंका जताई है कि राजस्थान की बीजेपी सरकार उनका फर्जी एनकांउटर कर उन्हें मार सकती है। वैसी तो अंग्रेजों के जमाने में भी नहीं हुआ करती थी और उन्हें अंदेशा है कि बीजेपी कहीं उन्हें आतंकवादी बताकर फर्जी एनकाउंटर ना करवा दे।
र्दिक पटेल ने आरोप लगाया कि पता नहीं राजस्थान के गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया किसके इशारे पर काम कर रहे हैं।... वह अपना आंदोलन अदालत के आदेशों की पालन के साथ जारी रखेंगे। राजस्थान में भी टीएसपी (जनजातीय उपयोगिता क्षेत्र) आंदोलन, गुर्जर आंदोलन और राजपूत समाज द्वारा आरक्षण की मांग की जा रही है और जरूरत होने पर वे इनके समर्थन में खड़े नजर आएंगे।
हार्दिक ने कहा कि वह अदालत के आदेश की पालन करते हुए आंदोलन को आगे बढ़ा रहे हैं। हम ऐसा कोई काम नहीं करेंगे जिससे कानून व्यवस्था बिगड़े। उदयपुर की पुलिस ने प्रतापनगर इलाके में नजरबंद कर रखा हुआ है। प्रतापनगर पुलिस हार्दिक पटेल को अपने घर से बाहर भी नहीं निकलने दे रही हैं।

एक योजना के शुभारम्भ के मौके पर मुजफ्फरनगर और कैराना का जिक्र किया। बोले, मुजफ्फनगर में भाजपा ने ही दंगा कराया। इसके बाद कैराना का सहारा लेकर पूरे प्रदेश में दंगा कराने का मंसूबा बनाया। इतना कहकर आजम खां ने सख्त लहजे में कहा है कि कान खोलकर सुन लो। किसी ने दंगा किया तो सख्ती से निपटा जाएगा। क्योंकि दंगा करने वालों का न कोई धर्म होता है और न ही दंगाई किसी के दोस्त होते हैं।
उन्होंने कहा कि कुछ लोग कह रहे हैं कि सरकार सिर्फ छह महीने की है। ऐसा कहने वालों- अगर कोई गड़बड़ी की तो सोच लो। छह महीने तो बहुत हैं, दो घंटे में भी सबक सिखा दिया जाएगा। सपा की सरकार फिर आएगी। कहा, उनकी सरकार में न किसी की चेन खिंची और न ही किसी की हत्या होती है। महिलाएं भी सड़क पर महफूज हैं।
Subscribe to:
Posts
(
Atom
)