
सलमान खान की फिल्म सिनेमा घरों में खूब कमाई कर रही है लेकिन फिल्म को लेकर एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया है. मुज़फ्फर नगर के सीजेएम कोर्ट में साबिर अंसारी नाम के एक शख्स ने सलमान खान, और उनकी पूरी टीम पर धोका धड़ी का आरोप लगाया है.
इस्लामपुर के रहने वाले सभी अंसारी का आरोप है कि फिल्म की कहानी उनकी ज़िन्दगी से प्रेरित है. उन्होनो कहा कि फिल्म निर्माता निर्देशकों ने फिल्म बनाने पर रॉयल्टी देने की बात कही थी लेकिन फिल्म बन भी गई और उन्हें रॉयल्टी का एक भी पैसा नहीं मिला।
साबिर की और से कोर्ट में मुकदमा दायर करने वाले वकील सुधीर ओझा ने कहा कि निर्माता निदेशकों ने साबिर बाबा को 20 करोड़ रुपए देने की बात कही थी.
इसीलिए साबिर ने फिल्म के कलाकारों के साथ निर्माता-निर्देशक पर धोखाधड़ी और ठगी का मुकदमा दर्ज किया है. जानकारी के अनुसार मामले की अगली सुनवाई 12 जुलाई को होगी।
0 comments:
Post a Comment