
बॉलीवुड के भाई सलमान खान टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्ज़ा की आत्मकथा “एस अगेंस्ट ऑड्स” के विमोचन के लिए पहुंचे तो उनसे इस कार्यक्रम में जब सलमान से पूछा गया कि वो क्या बनना चाहते थे?
तो वही बॉलीवुड भाई सलमान खान ने कहा कि मेरे पापा चाहते थे कि मैं एक क्रिकेटर बनूं, जिसके लिए मैं रोज़ सुबह साढ़े पांच बजे उठ कर अभ्यास भी करने जाता था. लेकिन सुबह-सुबह उठ कर अभ्यास करना आसान नहीं था और मैं नहीं कर पाया”.
सलमान कहते हैं, ''समय पर पहुंचना मेरे लिए हमेशा ही चुनौती भरा काम रहा है. यहां तक कि मैं स्कूल भी किसी तरह व़क्त पर पहुंच पाता था.'' अपने बचपन के दिनों को याद करते हुए उन्होंने कहा, “सुबह नौ बचे की क्लास के लिए मैं साढ़े आठ बजे जागता था और किसी तरह स्कूल पहुंचता था.''
ख़ुद को बतौर अभिनेता को स्थापित कर चुके सलमान ने बताया, '' जब मैंने फ़िल्मों की ओर रुख़ किया तो मुझे अच्छा लगा और मैंने अपना करियर इसी क्षेत्र में बनाने का निर्णय कर लिया.'' अपनी सफलता का श्रेय वे परिवार को देते हुए कहते हैं “मुझे परिवार का हमेशा से ही सहयोग मिला है, तब जा कर मैं इस मुकाम पर पहुंचा हूं.''
0 comments:
Post a Comment