
इस समय देश के दलितों और अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमलो के बाद अब राजधानी दिल्ली में दलितों पर हिंसा का मामला सामने आया हैं. दिल्ली के जंतर मंतर में सिंह सेना नाम के संगठन के कार्यकर्ताओं ने दलितों के साथ मारपीट की हैं. पुलिस ने इस मामले में 17 लोगों को गिरफ्तार किया है.
आपको बतादें कि बुद्धिस्ट फॉर इंडिया नाम का एक संगठन द्वारा गुजरात में दलितों पर हुए अत्याचार के विरोध में जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे.
दोपहर करीब 12 बजे के आसपास लाल टोपी पहने और मायावती की तस्वीर लेकर मायावती को फांसी की मांग करते हुए कुछ लोग वहां पहुंच गए. इन प्रदर्शनकारियों की टोपियों पर सिंह सेना लिखा हुआ था.
इन लोगों ने इस दौरान दलितों पर लाठियों और डंडों से हमला बोल दिया और उन पर कुर्सियां भी फेंकने लगे. इससे कई दलित कार्यकर्ता घायल हो गए. मौके पर मौजूद पुलिस ने सिंह सेना संगठन के 17 लोगों को मौके पर पकड़ लिया जबकि बाकी लोग भाग गए.
0 comments:
Post a Comment