
लेकिन मेडिकल साइंस इतना विकसित नहीं है कि बच्ची की जिंदगी बचा पाए. इस बच्चे को कोई भगवान समझता है तो कोई कुछ, लेकिन तस्वीरें देखकर आपको भी हैरान कर देंगी क्योंकि इस बच्ची के एक शरीर, दो सर और चार हाथ हैं. देखिये ऊपर वाले की कुदरत
एक माह की इस बच्ची को परिजन रोहतास से पीएमसीएच लेकर आए ताकि इसका ऑपरेशन कर दोनों को अलग किया जा सके, लेकिन डॉक्टरों की माने तो ऑपरेशन संभव नहीं है. एक माह पहले इस बच्ची का जन्म हुआ, जिसके बाद इसकी हालत लगातार बिगड़ती जा रही है.
0 comments:
Post a Comment