
मोबाइल की चाह रखने वाले दोस्त को एक आइडिया देना छात्र को भारी पड़ गया। 50 लाख के लालच ने उसका कत्ल करा दिया। तस्वीरों में पूरा मामला। वारदात हरियाणा के फतेहाबाद के गांव पिरथला में अंजाम दी गई। पुलिस ने दो दिन पहले अपहरण करके मारे गए 16 वर्षीय अनमोल उर्फ सागर अरोड़ा की हत्या करने के मामले की गुत्थी सुलझा ली है। हत्यारा दोस्त ही निकला और उसे ये सब करने का आइडिया मृतक छात्र ने ही दिया था।
खुलासा हुआ कि अनमोल के स्कूल में ही पढ़ने वाले 12वीं कक्षा के छात्र गुरप्रीत ने महंगी गाड़ी का शौक पूरा करने के लिए 50 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी। आरोपी गुरप्रीत को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया है कि फिरौती मांगने का आइडिया खुद अनमोल ने दिया था। गुरप्रीत को मोबाइल फोन के लिए 10 हजार रुपये दिलाने के लिए अनमोल दो घंटे के लिए खुद का अपहरण कराने के लिए तैयार हो गया। बाद में गुरप्रीत के मन में लालच आ गया और उसने चाकू से गोदकर अनमोल की हत्या कर दी।

पुलिस कप्तान ओपी नरवाल ने बताया कि अनमोल और गुरप्रीत एक ही स्कूल में पढ़ते हैं और अच्छे मित्र हैं। अनमोल ने गुरप्रीत को कहा था कि उसने नया मोबाइल लेना है। इसके लिए उसे 10 हजार रुपये की जरूरत है। अनमोल ने गुरप्रीत को सुझाव दिया कि वह दो घंटे के लिए गायब हो जाता है और गुरप्रीत उसके पिता से 10 हजार रुपये की फिरौती मांग ले। इसमें से एक या दो हजार रुपये वह गुरप्रीत को दे देगा। इस दौरान गुरप्रीत के मन में लालच आ गया।
एसपी ने बताया कि गुरप्रीत ने अनमोल के मोबाइल से सिम निकालकर अपने फोन में डालने की कोशिश की, लेकिन सिम उसके फोन में फिट नहीं आई। वह गांव की एक दुकान पर सिम कटवाने भी गया, लेकिन कटर न होने से सिम नहीं काट पाया। इसके बाद उसने अपने पिता के मोबाइल में अनमोल का सिम डाल लिया। जैसे ही अनमोल की मां ने फोन किया तो उसने अपना लहजा बदलकर राजस्थानी बोली में 50 लाख रुपये की फिरौती मांगी और सिम निकाल लिया।
घटना में प्रयुक्त स्कूटी शुक्रवार को बरामद हो चुकी है। आरोपी गुरप्रीत को रविवार को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। इस दौरान आरोपी से वारदात में प्रयुक्त चाकू के अलावा चश्मा, मोबाइल फोन आदि बरामद किए जाएंगे।
0 comments:
Post a Comment