
मंदसौर: 26 तारीख को घटित घटनाक्रम में एक बार फिर सामने आया पुलिस का बदनुमा चेहरा पीडित सलमा और शमीम की जबानी सुनिए असल कहानी किस तराह मंदसौर में हुई मारपीट की भूमिका किस तरह परवान चढ़ी
किस तराह ढोढर में दोनो पीडित महिलाओं से मारपीट होने के बाद भी पुलिस ने इतनी संवेदनशील घटना को ना सिर्फ हल्के में लिया महिलाओं और कसाई से मोटी रिश्वत भी वसूली है |
देखें वीडियो
क्या था मामला
दादरी, झारखण्ड, ऊना, हरयाणा, जम्मू और दिल्ली के बाद अगला निशाना मन्दसौर मध्यप्रदेश में बनी दो महिलाये जिनको गौमाँस लेजाने के शक में मारा पीटा गया।
विविद हो अभी तक किसी ने अल कबीर इंटेरनेशनल के दरवाज़े पर कोई प्रतिक्रिया तक नहीं दी न ही किसी गौ भक्त की भक्ति में इतना साहस है कि संघ के तकरीबन 3000 सदस्यों के खिलाफ आवाज़ उठा दे लेकिन आम और गरीब देशवासियो पर फ़र्ज़ी गाय प्रेम दबा के निकाला जा रहा है।
दादरी, झारखण्ड, ऊना, हरयाणा, जम्मू और दिल्ली के बाद अगला निशाना मन्दसौर मध्यप्रदेश में बनी दो महिलाये जिनको गौमाँस लेजाने के शक में मारा पीटा गया।
विविद हो अभी तक किसी ने अल कबीर इंटेरनेशनल के दरवाज़े पर कोई प्रतिक्रिया तक नहीं दी न ही किसी गौ भक्त की भक्ति में इतना साहस है कि संघ के तकरीबन 3000 सदस्यों के खिलाफ आवाज़ उठा दे लेकिन आम और गरीब देशवासियो पर फ़र्ज़ी गाय प्रेम दबा के निकाला जा रहा है।
मांस जांच में भैंस का पाया गया।
0 comments:
Post a Comment