
पिछले तीन हफ़्तों से कश्मीर घाटी में हिंसा के चल रही है जिसकी वजह से श्रीनगर और मुजफ्फराबाद के बीच चलने वाली साप्ताहिक कारवां-ए-अमन बस सेवा बंद हो गई थी.
आपको बतादे कि श्रीनगर और मुजफ्फराबाद के बीच अब यह सेवा फिर से शुरू हो गई है. सोमवार सुबह श्रीनगर से 3 बसों में 63 पाक अधिकृत यात्री व 10 कश्मीरी लोगों को सुबह बेमिना से राज्य सड़क परिवहन की गाड़ियों में मुजफ्फराबाद के लिए रवाना किया गया.
63 पाक अधिकृत कश्मीर यात्रियों में 24 महिलाएं 16 बच्चे शामिल हैं जो ईद-उल-फितर के मौके पर कश्मीर आए थे और बस सेवा बंद होने के कारण यहीं फंस कर रह गए थे. वहीं दूसरी ओर अपने रिश्तेदारों से मिलने पाक अधिकृत कश्मीर जाने वाले 10 कश्मीरी यात्रियों में पांच महिलाएं व एक बच्चा शामिल हैं.
4 से 18 जुलाई के बीच कारवां-ए-अमन बस सेवा न चलने के कारण पिछले तीन हफ़्तों से यह लोग परेशान थे. इस बस सेवा के जरिए दोनों देशों के लोगों का आना-जाना लगा रहता हैं. श्रीनगर-मुजफ्फराबाद के बीच चलने वाली यह साप्ताहिक कारवां-ए-अमन बस दरअसल कश्मीर और पीओके के लोगों के दिलों को जोड़ती है.
0 comments:
Post a Comment