
उत्तराखंड में भरी उफान में कार समेत रेंज अधिकारी सब कुछ तभा और बर्बाद कर दिया, न कितने लोगो की ज़िन्दगी मौत के आगोश में समां गई. और कितनी करे पानी बह गई. भरी उफान के आने से उत्तराखंड में भरी नुकसान हुआ है
गदेरे के उफान को देखकर भयभीत परिजन कार से दूर जा खड़े हुए। इस दौरान वे रेंजर कार में ही थे तभी उफान कार तक पहुंच गया। कार तेज बहाव में नीचे गदेरे में समा गई। इस बीच कार में सवार रेंज अधिकारी कार से छिटक गए जिससे उन्हें काफी चोटें आई हैं। उन्हें पुलिस ने यहां राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया है।
आपको बतादे कि शुक्रवार सुबह करीब सात बजे कोटद्वार से अपनी कार से रथुवाढाब के लिए निकले रेंज अधिकारी बृजबिहारी शर्मा की कार जैसे ही पांचवें किमी से आगे बढ़ी, रपटे पर पानी आने के कारण बंद हो गई।
बंद कार को धक्का देने के लिए रेंजर के परिजन बाहर निकल गए। वे धक्का दे ही रहे थे कि पहाड़ी से अचानक गदेरा उफनाता हुए नीचे की ओर बढ़ा। घायल रेंज अधिकारी ने बताया कि कार में उनका पचास हजार रुपये सरकारी धन, पच्चीस हजार रुपये उनके अपने, एक लाइसेंसी पिस्टल और दो सरकारी बंदूक थी, जो कार के साथ नदी में बह गई।
0 comments:
Post a Comment