
विराट कोहली के बल्ले से निकला यह दोहरा शतक एक रिकॉर्ड ही बना गया। भारत की ओर से विदेशी धरती पर बतौर कप्तान किसी बल्लेबाज का यह पहला दोहरा शतक है। कोहली 200 रन के आंकड़े को छूने के तुरंत बाद आउट हो गए, लेकिन रिकॉर्ड उनके बन गया जो सुनील गावस्कर, कपिल देव, मोहम्मद अजहरुद्दीन, सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली जैसे धाकड़ बल्लेबाज भी नहीं कर सके थे।
जी हा आपको बतादे विदेशी धरती पर किसी भारतीय कप्तान का टेस्ट मैच में यह पहला दोहरा शतक है। इससे पहले किसी भारतीय कप्तान का विदेश में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का रिकॉर्ड मोहम्मद अजहरुद्दीन के नाम दर्ज था। कप्तान अजहर ने 1989-90 में ऑकलैंड में न्यूजीलैंड के खिलाफ 192 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली थी।
इसके अलावा विराट कोहली 2006 के बाद से एशियाई धरती के बाहर किसी अन्य देश में दोहरा शतक लगाने वाले भारत के पहले बल्लेबाज भी बन गए हैं। आज से लगभग 10 साल पहले टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर ने इसी कैरेबियाई धरती पर सेंट जॉंस में 212 रनों की पारी खेलते हुए दोहरा शतक जमाया था।
27 साल के कप्तान विराट कोहली वेस्टइंडीज में दोहरा शतक लगाने वाले दुनिया के सबसे युवा कप्तान बन गए हैं। कोहली से पहले इस धरती पर दोहरा शतक लगाने का कारनामा डेनिस अकिंसन ने 1955 में 28 साल 219 दिन की उम्र में 219 रनों की शतकीय पारी खेली थी।
0 comments:
Post a Comment