
नाईक सोमवार को सऊदी अरब से भारत लौटने वाला था और मंगलवार को मुंबई के एक फाइव स्टार होटल में उसकी प्रेसवार्ता होनी थी लेकिन यह पत्रकार वार्ता भी रद्द कर दी गई है। इस बीच, विदेश से जारी बयान में जाकिर ने कहा कि अभी तक किसी भी भारतीय सरकारी एजेंसी ने मेरे खिलाफ लगे आरोपों के संबंध में मुझसे संपर्क नहीं किया है।
जाकिर ने कहा कि वह अपने खिलाफ लगे आरोपों की जांच में भारतीय जांच एजेंसियों के साथ सहयोग करने के लिए तैयार है। समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आसिम आजमी सहित इंडियन यूनिव मुस्लिम लीग जैसे संगठन जाकिर के समर्थन में आ गए हैं।
ऐसे में अब यह सवाल किया जाने लगा है कि क्या उसे गिरफ्तार किया जाएगा? जाकिर नाईक इन दिनों सऊदी अरब में है। बताया जाता है कि वह वहां उमरा करने गया था।बांग्लादेश के ढाका में आतंकी हमले में शामिल पांच आतंकियों में से दो के नाईक के भाषणों से प्रभावित होने की बात सामने आने के बाद से ही जाकिर सुरक्षा एजेंसियों के निशाने पर है।
जाकिर सऊदी से लौटकर मुंबई में प्रेस कांफ्रेंस कर उन मुद्दों पर अपनी सफाई देने वाला था जिनके कारण उसकी आलोचना हो रही है। उसके बाद खबर आई कि स्काइप के जरिये प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करेगा, जिसमें मुंबई के कुछ प्रमुख नागरिक भी जाकिर की तरफ से उपस्थित होने वाले थे। जाकिर के सोमवार की सुबह 8 बजे मुंबई पहुंचने की संभावना के मद्देनजर उसके डोंगरी स्थित इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन (आईआरएफ) के कार्यालय और घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी।
0 comments:
Post a Comment