
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने पूरे देश में ड्राइविंग लाइसेंस फीस एक समान करने का निर्णय लिया है। इस निर्णय से प्रदेश में लर्निंग व स्थाई ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना पांच गुना तक महंगा हो जाएगा। राज्य परिवहन विभाग ने नोटिफिकेशन जारी कर 30 अगस्त तक इस पर दावे-आपत्तियां मांगी हैं।
सड़क हादसों को लेकर केंद्रीय परिवहन एक्ट में कई तरह के बदलाव किए जा रहे हैं। ड्राइविंग लाइसेंस देने से पहले कई शर्तें लगाई जा रही हैं। ड्राइविंग लाइसेंस के दुरुपयोग का बड़ा कारण फीस कम होना माना गया है। ड्राइविंग लाइसेंस फीस महंगा करने के पीछे की मंशा है कि इससे पात्र लोग ही बनवाएंगे। ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने, वाहनों का रजिस्ट्रेशन, फिटनेस और नवीनीकरण करवाने के लिए अब पांच गुना फीस देना होगी।
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग संचालय ने नाबालिगों द्वारा भारी वाहनों के चलाए जाने पर कड़े दंड के प्रावधान किए हैं। सभी आरटीओ को निर्देशित किया गया है कि वे 18 वर्ष से कम आयु वाले नाबालिगों द्वारा वाहन चलाते हुए पकडऩे पर उनके अभिभावकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराएं। 16 वर्ष तक के बच्चों के लिए सिर्फ 50 सीसी से कम क्षमता वाले वाहन चलाने की अनुमति दी गई है।
लर्निंग लाइसेंस – 70 रुपए व कंपनी टैक्स 70 रुपए
प्रस्तावित- 350 और कंपनी टैक्स 70 रु.
स्थाई ड्राइविंग लाइसेंस- 300 रुपए व कंपनी टैक्स 70 रुपए
प्रस्तावित- 1350 व कंपनी टैक्स 70 रु.
वाहनों की रजिस्ट्रेशन फीस-दोपहिया- 260 से बढ़ाकर 1370 रुपए, चार पहिया- 300 से बढ़ाकर 1570 रुपए
फाइनेंस वाले चार पहिया की रजिस्ट्रेशन फीस 400 रुपए।
प्रस्तावित- 2070 रुपए,
ऑटो का 300
प्रस्तावित- 1570
चारपहिया वाहन 300
प्रस्तावित- 1570
छह पहिया 500
प्रस्तावित- 2570
नाबालिग चलाते मिले वाहन, तो अभिभावक जाएंगे जेल
प्रस्तावित- 350 और कंपनी टैक्स 70 रु.
स्थाई ड्राइविंग लाइसेंस- 300 रुपए व कंपनी टैक्स 70 रुपए
प्रस्तावित- 1350 व कंपनी टैक्स 70 रु.
वाहनों की रजिस्ट्रेशन फीस-दोपहिया- 260 से बढ़ाकर 1370 रुपए, चार पहिया- 300 से बढ़ाकर 1570 रुपए
फाइनेंस वाले चार पहिया की रजिस्ट्रेशन फीस 400 रुपए।
प्रस्तावित- 2070 रुपए,
ऑटो का 300
प्रस्तावित- 1570
चारपहिया वाहन 300
प्रस्तावित- 1570
छह पहिया 500
प्रस्तावित- 2570
नाबालिग चलाते मिले वाहन, तो अभिभावक जाएंगे जेल
0 comments:
Post a Comment