
इनकम टैक्स विभाग ने शाहरुख़ खान को एक नोटिस भेज उनसे उनसे बरमूडा, ब्रिटिश वर्जिन आईलैंड और दुबई में निवेश का ब्यौरा मांगा है शाहरुख़ खान को यह नोटिस लगभग 15 दिन पहले भेजा गया था. जी हाँ कालेधन के शक के दायरे में बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान आ गए हैं।
लेकिन अभी तक यह पता नहीं लग पाया है कि उनके पास कालाधन है या नहीं। सूत्रों के अनुसार शाहरुख़ को इन्कम टैक्स एक्ट के सेक्शन 131 के तहत नोटिस भेजा गया, यह कानून इनकम टैक्स अधिकारियों को जांच करने का हक देता है।
शाहरुख को भेजा गया इनकम टैक्स विभाग का नोटिस सरकार की कालेधन के खिलाफ चलाई जा रही उस मुहिम का हिस्सा है जिसमें वह रईसों और तमाम मशहूर हस्तियों के सीक्रेट मनी तो उजागर करने की कोशिश कर रही है।
टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार एक वरिष्ठ चार्टर्ड अकाउंटेंट ने बताया कि सरकार कालेधन के खिलाफ गंभीर है, सरकार चाहती है कि जो लोग इस तरह के धन को छिपा रहे उसे वो उजागर करें, नहीं तो कार्रवाई के लिए तैयार हो जाएं।
0 comments:
Post a Comment