
नई दिल्ली: आधी रात में एकदम सुनसान सड़क पर पूरी तरह सजी धजी दुल्हन अगर एकदम अकेली दिखे तो आपके दिमाग में क्या ख्याल आएगा?
एक दो नहीं, ख्यालों की बरसात होने लगेगी दिमाग में ? कौन है.. कहां से आई है.. क्या हुआ इसके साथ वगैरह वगैरह..।
लेकिन ऐसा ही हुआ, जब लगभग आधी रात के वक्त लोगों ने सड़क पर संदिग्ध हालत में एक नई शादीशुदा दुल्हन को देखा।
ये दुल्हन अपनी कार के बाहर खड़ी थी। कार एकदम सजी धजी थी, जैसे शादी से आई हो। लेकिन इस दुल्हन के साथ उसका दूल्हा नहीं था। उसके बाद इस दुल्हन ने जो हरकत की उसे देखकर सब की हालत खराब हो गई। आखिर ऐसा क्या हुआ....
आप भी देखिए ये वीडियो-
वीडियो सौजन्य: PrankBaaz - Bach Ke Rehna re Baba !
0 comments:
Post a Comment