
जनपद संभल के चंदौसी कोतवाली इलाके के ग्राम बुधनगर खांडवा में रात से कुछ अज्ञात जंगली जानवरों ने अपना कहर बरपाया हुआ है किसी का कहना है की ये भेड़िया है तो किसी का कहना है ये जानवर बिलकुल इंसान की तरह है। ये जानवर चार पैरों पर भी चलते हैं और दो पैरों पर भी चलते हैं।
वहीं ग्रामीणों का कहना है की पहले कभी ऐसे जानवरों को नहीं देखा गया है, इन जानवरों का इतना आतंक है की पूरे गांव के लोग इन दो दिनों से सोए नहीं है। ग्रामीण डर की वजह से अपने घरों में ताले डाल कर घरों में कैद होने को मजबूर हैं। पिछले दो दिनों से गांव के बच्चे स्कूल तक नहीं गए हैं। पूरे गांव के लोग अपने बच्चों और घरों की महिलाओ की देख भाल के लिए अपने हाथों में डंडे लेकर पूरी रात और दिन में गस्त करने को मजबूर हैं।
गांव के रहने वाले 55 वर्षीय खूब सिंह अपने घर के बाहर 2 महीने की अपनी पोती के साथ बाहर हवा में लेते हुए थे तभी दो अज्ञात जंगली जानवर आ गए और खूब सिंह की पोती को वहां से उठा कर ले जाने लगे, जब खूब सिंह ने इन जानवरों का विरोध किया तो इन जानवरों ने खूब सिंह को बुरी तरह से घायल कर दिया और मौके से भाग गए। इस हमले में खूब सिंह के साथ-साथ उनकी दो महीने की पोती के भी शरीर भी कई चोटे आयी।
कुछ ग्रामीणों का कहना है ये जानवर बिलकुल इंसानों की तरह कूद रहे हैं और इनके सर भी नहीं है। वहीं वन विभाग के डीएफओ का कहना है की इस पूरे मामले की पहले हमें जानकारी नहीं थी अब संज्ञान में आया है। हम इन जानवरों को पकड़ने के लिए अभी एक टीम भेज रहे हैं जल्द ही पता लगा लेंगे की ये जानवर कौन है। वन विभाग के अधिकारी का कहना है ये जंगली भेड़िया भी हो सकता है या लकड़बग्गा भी हो सकता है हम जल्द ही पता लगा लेंगे की ये है किया?
0 comments:
Post a Comment