
दयाशंकर पिछले दिनों बसपा सुप्रीमो मायावती के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने की वजह से वो खबरों की सुर्खियों में आ गए. सूत्रों के अनुसार पता चला है कि दयाशंकर सिंह दिल्ली में छिपा हुआ है। एसटीएफ अधिकारियों ने नोएडा इकाई को उसे दबोचने के निर्देश दिए हैं।
दूसरी और मायावती के खिलाफ दयाशंकर सिंह की अभद्र टिप्पणी मामले की हजरतगंज पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। शुक्रवार को मऊ गई पुलिस टीम ने उस जगह का निरीक्षण किया, जहां दयाशंकर ने मायावती के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी। पुलिस टीम ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों की लिस्ट बनाकर उनसे पूछताछ भी की।
दयाशंकर के दो कथित रिश्तेदारों के बारे में पुलिस ने जानकारी ली तो माहौल गरमा गया। यहां पता चला कि दोनों कर्मचारी अब विवि के पुराने परिसर से जुड़े हैं। पुलिस पुराने परिसर पहुंची तो बताया गया कि जिस कर्मचारी की तलाश की जा रही है,
एसएसपी ने बताया कि मऊ गई पुलिस टीम कार्यक्रम की वीडियो रिकॉर्डिंग की तलाश रही है, लेकिन पुलिस की टीमें खाली हाथ लौट आई हैं। इस बीच दयाशंकर की तलाश में लखनऊ पुलिस ने लखनऊ विश्वविद्यालय के दोनों परिसर में दबिश दी। सबसे पहले पुलिस जानकीपुरम स्थित न्यू कैंपस पहुंची।
0 comments:
Post a Comment