PM मोदी के रंग में सराबोर हुआ गोरखपुर, 22 जुलाई को करेंगे एम्स का शिलान्यास








22 जुलाई को गोरखुपर आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। पार्टी कार्यकर्ता और जिला प्रसासन ने पूरे जिले को मोदीमय बना दिया है। जिधर भी नजर घूम रही उधर मोदी के बैनर लगे नजर आ रहे हैं। 


दूसरी बार गोरखपुर आ रहे प्रधानमंत्री मोदी करीब तीन दशकों से बंद पड़े खाद कारखानों को फिर से शुरू करेंगे। इसके अलावा पीएम यूपी के गोरखपुर में श्एम्सश् का शिलान्यास करेंगे। इसके साथ ही पीएम गोरखपुर को कई सौगात भी देंगे
वहीं, पीएम मोदी के दौरे को लेकर यूपी पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां काफी सतर्क हो चुकी हैं। प्रधानमंत्री के दौरे तक जोन के सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टी पर रोक लगा दी गई है। आइजी ने सभी जिला कप्तानों को इस संबंध में निर्देश देते हुए फोर्स रिजर्व रखने का भी आदेश दिया है। पुलिस फोर्स के साथ ही अर्धसैनिक बलों की भी कंपनियां भी तैनात करने के लिए उनके अधिकारियों से संपर्क साधा जा रहा है। पुलिस महानिरीक्षक मोहित अग्रवाल ने जोन के सभी 11 जिलों के पुलिस कप्तानों से अपने जिले की मौजूदा फोर्स के बारे में जानकारी ली।
पीएम मोदी के गोरखपुर दौरे का मिनट टू मिनट प्रोग्राम
-10.45 बजे एयरपोर्ट आगमन।
-10.50 बजे वायुसेना के हेलिकॉप्टर से रवाना होकर 11.10 बजे फर्टिलाइजर परिसर में बने हेलीपैड पर उतरेंगे।
-11.15 बजे वहां से सड़क मार्ग से चलकर 11.25 बजेगोरखनाथ मंदिर पहुंचेंगे।
-11.25 बजे तक गोरखनाथ मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।
-11.50 बजे मंदिर से चलकर 12 बजे फिर फर्टिलाइजर परिसर में वापस पहुंचेंगे।
-दोपहर 12 से 12.10 बजे के बीच परिसर मेंखाद कारखाना और गन्ना शोध संस्थान परिसर में बनने वाले एम्स की आधारशिला रखेंगे।
-12.15 से 1.15 बजे तक जनसभा होगी।
-1.20 बजे जनसभा स्थल से रवाना होकर 1.25 बजे हेलीपैड पर पहुंचेंगे।
-1.50 बजे एयरपोर्ट पहुंचेंगे।
-1.55 बजे विमान से दिल्ली वापस हो जाएंगे।
5. मशहूर गायिका मुबारक बेगम का इंतकाल
50 के दशक में अपनी सुरीली आवाज से लाखों दिलों पर राज करने वाली मुबारक बेगम नहीं रहीं। 80 साल की बेगम का लंबी बीमारी के बाद बीती रात मुंबई के जोगेश्वरी स्थित अपने घर में निधन हो गया।
परिवार ने बताया कि, मुबारक बेगम अब हमारे बीच नहीं रहीं। वह कुछ समय से बीमार चल रही थीं।
मुबारक बेगम ने 1950 से 1970 के दशक में हिंदी सिनेमा के लिए सैकड़ों गजलों और गीतों को अपनी आवाज दी थी। उनके गीतों और गजलों को आज भी याद किया जाता है।
बेगम ने एसडी बर्मन, शंकर जयकिशन और खय्याम जैसे सर्वक्षेष्ट संगीतकारों के साथ काम किया हैं। उन्होंने 1961 में आई फिल्म श्हमारी याद आएगीश् का सदाबहार गीत कभी 'तन्हाइयों में हमारी याद आएगी' को अपनी आवाज दी थीA
मुबारक बेगम का जन्‍म राजस्थान के चुरु जिले के सुजानगढ़ गांव में एक मुस्लिम परिवार में हुआ था।
बाॅलीवुड में अपनी आवाज का जादू बिखरने वाली बेगम की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी। उन्हें जरूरत के वक्त बाॅलीवुड से भी कोई आसरा नहीं मिला और वह गुमनामी के अंधेरे में अपनी जिंदगी गुसर बसर करने लगीं। कहते हैं चढ़ते सूरज को हर कोइ्र सलाम करता है, लेकिन डूबते से हर कोई बचकर निकलता है। ऐसा ही कुछ मुबाकर बेगम के साथ भी हुआ था।
बेगम के 10 सुपरहिट गानें
1955 'देवदास' - वो ना आएंगे पलट के...
1958 'मधुमती'- हम हाल-ए दिल-सुनाएंगे, सनिए के न सुनिए...
1961 'हमारी याद आएगी'- कभी तन्हाइयों में यूं हमारी याद आएगी...
1961 'अरब का सितारा' - शमा गुल करके ना जाओ यूं..
1963 'हमराही' - मुझ को अपने गले लगा लो, ए मेरे हमराही...
1964 'शगुन' - कुछ अजनबी से आप हैं...
1965 'खूनी खजाना' - ए दिल बताना हम कहां आ गए....
1968 'जुआरी' - नींद उड़ जाए तेरी चैन से सोने वाले...
1968 'सरस्वतीचंद्रा' - वादा हमसे किया,,,दिल किसी को दिया
1980 'रामू तो दीवाना है' - सांवरिया तेरी याद में रो-रो मर जाएंगे हम...




Share on Google Plus

About Unknown

0 comments:

/ / PM मोदी के रंग में सराबोर हुआ गोरखपुर, 22 जुलाई को करेंगे एम्स का शिलान्यास








22 जुलाई को गोरखुपर आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। पार्टी कार्यकर्ता और जिला प्रसासन ने पूरे जिले को मोदीमय बना दिया है। जिधर भी नजर घूम रही उधर मोदी के बैनर लगे नजर आ रहे हैं। 


दूसरी बार गोरखपुर आ रहे प्रधानमंत्री मोदी करीब तीन दशकों से बंद पड़े खाद कारखानों को फिर से शुरू करेंगे। इसके अलावा पीएम यूपी के गोरखपुर में श्एम्सश् का शिलान्यास करेंगे। इसके साथ ही पीएम गोरखपुर को कई सौगात भी देंगे
वहीं, पीएम मोदी के दौरे को लेकर यूपी पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां काफी सतर्क हो चुकी हैं। प्रधानमंत्री के दौरे तक जोन के सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टी पर रोक लगा दी गई है। आइजी ने सभी जिला कप्तानों को इस संबंध में निर्देश देते हुए फोर्स रिजर्व रखने का भी आदेश दिया है। पुलिस फोर्स के साथ ही अर्धसैनिक बलों की भी कंपनियां भी तैनात करने के लिए उनके अधिकारियों से संपर्क साधा जा रहा है। पुलिस महानिरीक्षक मोहित अग्रवाल ने जोन के सभी 11 जिलों के पुलिस कप्तानों से अपने जिले की मौजूदा फोर्स के बारे में जानकारी ली।
पीएम मोदी के गोरखपुर दौरे का मिनट टू मिनट प्रोग्राम
-10.45 बजे एयरपोर्ट आगमन।
-10.50 बजे वायुसेना के हेलिकॉप्टर से रवाना होकर 11.10 बजे फर्टिलाइजर परिसर में बने हेलीपैड पर उतरेंगे।
-11.15 बजे वहां से सड़क मार्ग से चलकर 11.25 बजेगोरखनाथ मंदिर पहुंचेंगे।
-11.25 बजे तक गोरखनाथ मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।
-11.50 बजे मंदिर से चलकर 12 बजे फिर फर्टिलाइजर परिसर में वापस पहुंचेंगे।
-दोपहर 12 से 12.10 बजे के बीच परिसर मेंखाद कारखाना और गन्ना शोध संस्थान परिसर में बनने वाले एम्स की आधारशिला रखेंगे।
-12.15 से 1.15 बजे तक जनसभा होगी।
-1.20 बजे जनसभा स्थल से रवाना होकर 1.25 बजे हेलीपैड पर पहुंचेंगे।
-1.50 बजे एयरपोर्ट पहुंचेंगे।
-1.55 बजे विमान से दिल्ली वापस हो जाएंगे।
5. मशहूर गायिका मुबारक बेगम का इंतकाल
50 के दशक में अपनी सुरीली आवाज से लाखों दिलों पर राज करने वाली मुबारक बेगम नहीं रहीं। 80 साल की बेगम का लंबी बीमारी के बाद बीती रात मुंबई के जोगेश्वरी स्थित अपने घर में निधन हो गया।
परिवार ने बताया कि, मुबारक बेगम अब हमारे बीच नहीं रहीं। वह कुछ समय से बीमार चल रही थीं।
मुबारक बेगम ने 1950 से 1970 के दशक में हिंदी सिनेमा के लिए सैकड़ों गजलों और गीतों को अपनी आवाज दी थी। उनके गीतों और गजलों को आज भी याद किया जाता है।
बेगम ने एसडी बर्मन, शंकर जयकिशन और खय्याम जैसे सर्वक्षेष्ट संगीतकारों के साथ काम किया हैं। उन्होंने 1961 में आई फिल्म श्हमारी याद आएगीश् का सदाबहार गीत कभी 'तन्हाइयों में हमारी याद आएगी' को अपनी आवाज दी थीA
मुबारक बेगम का जन्‍म राजस्थान के चुरु जिले के सुजानगढ़ गांव में एक मुस्लिम परिवार में हुआ था।
बाॅलीवुड में अपनी आवाज का जादू बिखरने वाली बेगम की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी। उन्हें जरूरत के वक्त बाॅलीवुड से भी कोई आसरा नहीं मिला और वह गुमनामी के अंधेरे में अपनी जिंदगी गुसर बसर करने लगीं। कहते हैं चढ़ते सूरज को हर कोइ्र सलाम करता है, लेकिन डूबते से हर कोई बचकर निकलता है। ऐसा ही कुछ मुबाकर बेगम के साथ भी हुआ था।
बेगम के 10 सुपरहिट गानें
1955 'देवदास' - वो ना आएंगे पलट के...
1958 'मधुमती'- हम हाल-ए दिल-सुनाएंगे, सनिए के न सुनिए...
1961 'हमारी याद आएगी'- कभी तन्हाइयों में यूं हमारी याद आएगी...
1961 'अरब का सितारा' - शमा गुल करके ना जाओ यूं..
1963 'हमराही' - मुझ को अपने गले लगा लो, ए मेरे हमराही...
1964 'शगुन' - कुछ अजनबी से आप हैं...
1965 'खूनी खजाना' - ए दिल बताना हम कहां आ गए....
1968 'जुआरी' - नींद उड़ जाए तेरी चैन से सोने वाले...
1968 'सरस्वतीचंद्रा' - वादा हमसे किया,,,दिल किसी को दिया
1980 'रामू तो दीवाना है' - सांवरिया तेरी याद में रो-रो मर जाएंगे हम...





«
Next

Newer Post

»
Previous

Older Post

About Unknown

This is a short description in the author block about the author. You edit it by entering text in the "Biographical Info" field in the user admin panel.

No comments :