
इस्राईली सैनिकों ने फ़ायरिंग करके एक फ़िलिस्तीनी लड़की को घायल कर दिया है। तसनीम न्यूज़ एजेन्सी की रिपोर्ट के मुताबिक, इस्राईली सैनिकों ने मंगलवार को उत्तरी बैतुल मुक़द्दस के क़लंदिया पास के निकट एक फ़िलिस्तीनी लड़की को फ़ायरिंग करके घायल कर दिया।
ज़ायोनी सैनिकों ने मंगलवार की सुबह क़ुद्स की क़लंदिया बस्ती पर हमला करके फ़िलिस्तीनियों के 16 घरों को तबाह कर दिया।
ज़ायोनी सैनिकों ने दावा किया है कि यह लड़की चाक़ू से इस्राईली सैनिकों पर हमला करना चाहती थी। यह एेसी में है कि इस्राईली पुलिस ने कहा है कि जांच पड़ताल के बाद इस लड़की के पास से कोई हथियार बरामद नहीं हुआ।
अब सवाल यह उठता है की एक तरफ तो इस्राईली सैनिक यह दावा कर कि इसके पास चाकू था और यह हम पर हमला कर रही थी वही इस्राईली पुलिस ने कहा है कि जांच पड़ताल के बाद इस लड़की के पास से कोई हथियार बरामद नहीं हुआ।
0 comments:
Post a Comment