
कहते है कि मंदिर हो या मस्जिद यह वो पवित्र जगह है जहाँ पर अपराध को अंजाम देते टाइम हर शख्स सोच में पढ़ जाता है लेकिन हम आपको बता दे हैदराबाद के वित्तलवाड़ी इलाके से पुलिस ने एक पुजारी को बलात्कार के मामले में गिरफ्तार किया हैं. 26 वर्षीय के. रामाराव उर्फ रामू नाम के इस पुजारी ने 45 साल की एक महिला को मंदिर में अपनी हवस का शिकार बनाया हैं.
महिला ने रामू को बताया कि दो महीने पहले उनकी बेटी को ड्रग्स तस्करी मामले में राजीव गांधी एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके बाद रामू ने महिला को एक विशेष पूजा कराने को कहा. उसने महिला को भरोसा दिलाया कि इस पूजा से उसकी सारी परेशानियों दूर हो जायेंगी.
जी हा रामू की इस हरकत से सभी लोगो को शर्म आ रही है की आखिर मंदिर का रखवाला ही हैवानियत पर कैसे उतर आया क्या इसको ज़रा सी भी शर्म नहीं आई की यह पवित्र मंदिर में क्या करने जा रहा है,
पीडिता दोपहर दो बजे मंदिर आई. रामू महिला को मंदिर परिसर स्थित अपने कमरे में ले गया और बलात्कार किया. इसके बाद महिला ने इसकी शिकायत नारायणगुडा थाने में दर्ज कराई।.रामू को IPC की धारा 376 के तहत केस दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया गया.
0 comments:
Post a Comment