
हिन्दू मुस्लिम के नाम पर चल रही सियासत चल रही है दोनों ही एक दूसरे की काट पर लगे रहते है. आज हमारे सामने एक ऐसा ही वाकया पेश आया है जहाँ अमेरिका के शहर इंडियानापोलिस का यहाँ पर सबसे बड़े हिन्दू मंदिर की सुरक्षा का प्रभारी एक भारतीय मूल का मुस्लिम है.
ये गज़ब की बात है हम जिस देश को धर्मनिपेक्ष कहते हैं वहां लोग हिन्दू मुस्लिम के नाम पर ही सबसे ज़्यादा लड़ते है. और ठीक इसके उलट वही अन्य देश के हिन्दू मुस्लिम आपस में लड़ने की बजाय एक दुसरे की मदद करते है. आज हमारे सामने एक ऐसा ही वाकया पेश आया है जहाँ अमेरिका के शहर इंडियानापोलिस का यहाँ पर सबसे बड़े हिन्दू मंदिर की सुरक्षा का प्रभारी एक भारतीय मूल का मुस्लिम है.
इंडियानापोलिस के इस मंदिर की स्थापना में अहम् योगदान देने वाले डॉक्टर मोहन राजदान ने बताया की मंदिर आने वाल हर आदमी जावेद खान को जानता है. उनको यह मंदिर जावेद के बिना अधुरा दिखता है. उधर जावेद ने कहा की हम सब ईश्वर की संतान है, हम चाहे उसे किसी नाम से पुकार ले.
0 comments:
Post a Comment