
पाकितान से भारत खींच लाई शिव की भक्ति लगभग 150 कावड़िए पहुंचे हरिद्वार, लोगों ने उनका दिल खोलकर स्वागत किया। इनके पहुंचने से हरिद्वार की जमीन पर आस्था का एक नया रंग दिखाई दिया। पाकिस्तान से हकिद्वार पहुंचने से सभी कांवड़िए भोले बाबा की भक्ति में लीन दिखाई दिए।
जी हाँ आपको बतादे कि सबसे पहले इन सभी कांवड़ियों ने गंगा में स्नान किया और फिर भगवान का जल लेकर हरिद्वार में ही भगवान शिव की कावंड़ को चढ़ाया। ऐसा पहली बार हुआ जब इतनी बड़ी संख्या में पाकिस्तान से कांवड़िए हरिद्वार आए हैं। पाकिस्तान से आए इन श्रद्धालुओं को देखने के लिए हरिद्वार में लोगों का भीड़ उमड़ पड़ा। अब ये लोग 27 जुलाई को चारधाम यात्रा पर निकलेंगे।
भारत सरकार ने भी इनकी यात्राओं को लेकर राज्य से बात की है कि उनकी यात्रा में विशेष व्यवस्था रखी जाए. ये पाकिस्तान से एक महीने के लिए आए है ये कावड़िए लाहौर कराची और अन्य प्रदेशों से आए हैं.पाकिस्तान से यहां आकर ये लोग मानते है कि उन्हें यहां आकर जरा भी नहीं लग रहा है कि वो किसी और प्रान्त में है. बल्कि वो इसे भी अपना घर ही मानते है. हलाकि इनमे से कुछ लोग ऐसे भी है जो हर साल भारत आकर चारधाम यात्रा करते है.
पाकिस्तान से आए ये हिन्दू परिवारो ने हरिद्वार और उत्तराखंड आने के लिए काफी समय से आवेदन किया हुआ था, लेकिन किसी ना किसी कारण हर बार ये लोग नहीं आ पाते थे. लेकिन जैसे ही सभी को भारत आने की अनुमति मिली वैसे ही ये लोग भगवन की भक्ति के लिए निकल गए.
0 comments:
Post a Comment