
केरल में पैदा हुए 76 साल के येसुदास लगभग हर भाषा में करीब 45 हजार गाने गा चुके हैं. लेकिन फिलहाल येसुदास चर्चा में इसलिए हैं क्योंकि सोशल मीडिया पर उनके धर्म परिवर्तन का दावा किया जा रहा है. चर्चा है कि येसुदास ने ईसाई धर्म छोड़कर हिंदू धर्म अपना लिया है. क्या है येसुदास के धर्म परिवर्तन का वायरल सच इस पर एबीपी न्यूज़ ने बड़ी पड़ताल की है.
केरल के मशहूर मलयाली फिल्मों के गायक श्री येसुदास जी ने ईसाई धर्म छोड़कर सनातन हिंदू धर्म स्वीकार कर लिया है. लेकिन सवाल ये है कि येसुदास जैसी शख्सियत को धर्म पर्रिवर्तन की जरूरत आखिर क्यों पड़ी. इस चर्चा को और हवा तब मिली बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट करते हुए कहा कि येसुदास के अपने पूर्वजों के धर्म में लौटने का विराट हिंदू ट्विटर की इस खबर का स्वागत करते हैं.
लेकिन तस्वीरों में येसुदास ने जो पोशाक पहन रखी है उसे हिंदू धर्म के साथ जोड़ा जा रहा है. एबीपी न्यूज ने जब वायरल हो रही इस तस्वीर की पड़ताल की तो पता चला कि येसुदास हर साल अपने जन्मदिन पर कर्नाटक में कोल्लूर मूकांबिका मंदिर जाते हैं और संगीत कार्यक्रम में हिस्सा भी लेते हैं.
इस साल 10 जनवरी को को येसुदास कर्नाटक के इसी मंदिर गए थे.यहां तक की येसुदास सबरीमाला भी जाते हैं. ईसाई होने के बावजूद येसुदास हिंदू धर्म के काफी करीब रहे हैं. लेकिन हिंदू धर्म के करीब रहने का मतलब ये नहीं कि उन्होंने हिंदू धर्म अपना लिया है.
0 comments:
Post a Comment