
प्रसारण मंत्रालय की एक इंटर मिनीसट्रल समिति द्वारा हिंदी प्रमुक समाचार चैनल NDTV इंडिया का प्रसारण 9 नवम्बर को एक दिन के लिए रोक लगा दी है|
NDTV इंडिया चैनल का प्रसारण एक दिन बैन किये जाने की वजह पठानकोट आतंकी हमले की कवरेज बताई गयी है |
चैनल ने अपनी रिपोर्टिंग में जो जानकारी दी थी उससे देश की सुरक्षा खतरे में पड़ सकती है |पठानकोट जनवरी में आतंकी हमले पर की गयी रिपोर्टिंग में कुछ महत्वपूर्ण जानकारीयां दी गयीं थी|
जिसमें ऐयरबेस में गोला बारूद का भंडार मिग, लड़ाकू विमानों, रॉकेट लांचर, मोर्टार, हेलीकाप्टरों, ईंधन टैंक आदि कि जानकारियां भी शामिल थी।
सूत्रों के अनुसार अधिकारियो ने चैनल को सेना के ऑपरेशन के बारे में जरूरी जानकारिया जुटाने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था | जिसके जवाब में चैनल ने कहा था कि इस बारे में बहुत सी जानकारियां पहले से ही प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक, सोशल मीडिया में सार्वजनिक थी |
सुप्रीम कोर्ट के मशहूर वकील और केजरीवाल के पूर्व सहयोगी प्रशांत भूषण ने इसे अभिव्यक्ति की आज़ादी पर खतरनाक हमला बताया । उन्होंने कहा कि कल ही मोदी गोयन का अवार्ड्स देते समय कहा था कि आपातकाल जैसा दौर दुबारा नहीं लौटना चाहिए और आज उन्होंने NDTV को बंद करने का हुक्म दे दिया।
वहीँ दूसरी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया है कि सुन लो सारे चैनल वाले अगर मोदी जी की आरती नहीं उतारी तो आपका चैनल भी बंद कर दिया जायेगा।
0 comments:
Post a Comment