
मुंबई के ग्रांट रोड रेलवे स्टेशन के पास कमाठीपुरा में दो मंजिला इमारत गिरने से अफरा तफरी मच गई . इस हादसे में अभी तक तीन लोगों की मौत हो गई जबकि 6 लोग घायल हो गए हैं. घायलों को नायर और जेजे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अभी भी यह आशंका जताई जा रही है कि मलबे में कई लोग दबे हुए है
सूत्रों के अनुसार पता चला है कि ये एक पुरानी रिहाइशी इमारत थी. इस बिल्डिंग में चार परिवार रहते थे. जिसकी मरम्मत चल रही थी. हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने चार लोगों को हादसे में हताहत होने से बचा लिया. मौके पर फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियां भी पहुंच गई हैं. घटना स्थल पर राहत एंव बचाव कार्य जारी है.
0 comments:
Post a Comment