स्मृति का मंत्रालय बदलते ही Social Media पर उड़ा मज़ाक़, ट्वीट देख आप हो जाएंगे हैरान


मंत्रालय बदले जाने के बाद सोशल मीडिया में यूजर्स ने स्मृति का जमकर मजाक उड़ाया गया। उनको निशाना बनाकर किए जा रहे सोशल मीडिया रिएक्शन टॉप ट्रेंडिंग में हैं। नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कैबिनेट में 19 नए मंत्रियों को शामिल किया और देर रात मंत्रियों को मंत्रालय बांटे गए, तो वहीं कईयों के मंत्रालय बदले गए। सबसे बड़ा बदलाव स्‍मृति ईरानी के मामले में रहा। उन्हें एचआरडी मिनिस्‍ट्री से हटाकर टेक्सटाइल मिनिस्टर बना दिया गया।
यूजर्स के निशाने पर बीजेपी के कई नेता रहे, लेकिन सबसे ज्यादा मजाक स्मृति ईरानी का उड़ाया गया। मंत्रालय बदले जाने के बाद सोशल मीडिया में यूजर्स का मिलाजुला रिएक्शन रहा। स्मृति के टेक्सटाइल मिनिस्टर बनने के बाद यूजर्स ने कई तरह के ड्रेस शेयर किए और बताया कि अब वो इस तरह के ड्रेस बनाएंगी।
दरअसल हुआ यह कि अशोक चौधरी ने ट्वीटर पर स्मृति ईरानी को ‘डियर’ कहकर संबोधित किया और यही बात ईरानी को नागवार गुजरी।  चौधरी ने ट्वीटर पर लिखा कि ‘डियर स्मृति ईरानी जी… कभी राजनीति और भाषण से वक्त मिले तो शिक्षा नीति की तरफ भी ध्यान दें।’ इस ट्वीटर के जवाब में स्मृति ईरानी ने लिखा कि महिलाओं को कबसे ‘डियर’ कहकर संबोधित करने लगे अशोकजी?
गलती नहीं फिर भी माफी मांगता हूं अशोक चौधरी ने कहा, ‘मैं कांग्रेस का सिपाही किसी महिला का अनादर नहीं कर सकता इसलिए अगर उन्हें आपत्ति हुई है तो मैं सार्वजनिक रूप से माफी मांगता हूं। लेकिन जानता हूं न तो ये शब्द अनादर का है न ही आपत्तिजनक फिर भी उन्होंने इस पर आपत्ति जताई इसलिए अगर उन्हें ठेस लगी है तो मैं क्षमा मागता हूं। वो महिला हैं, देश की शिक्षा मंत्री हैं, उनको अगर ठेस पंहुची है तो हम क्षमा मांगते हैं।’
केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति इरानी ने जब से बिहार के शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी के ‘डियर’ कहने पर एतराज़ जताया, तब से ट्विटर पर मज़ाक का दौर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है.
लोगों ने नरेंद्र मोदी के तीन साल पुराने ट्वीट को सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए स्मृति इरानी को याद दिलाया कि महिलाओं को डियर तो मोदी जी भी बोलते हैं.

Share on Google Plus

About Unknown

0 comments:

/ / / स्मृति का मंत्रालय बदलते ही Social Media पर उड़ा मज़ाक़, ट्वीट देख आप हो जाएंगे हैरान


मंत्रालय बदले जाने के बाद सोशल मीडिया में यूजर्स ने स्मृति का जमकर मजाक उड़ाया गया। उनको निशाना बनाकर किए जा रहे सोशल मीडिया रिएक्शन टॉप ट्रेंडिंग में हैं। नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कैबिनेट में 19 नए मंत्रियों को शामिल किया और देर रात मंत्रियों को मंत्रालय बांटे गए, तो वहीं कईयों के मंत्रालय बदले गए। सबसे बड़ा बदलाव स्‍मृति ईरानी के मामले में रहा। उन्हें एचआरडी मिनिस्‍ट्री से हटाकर टेक्सटाइल मिनिस्टर बना दिया गया।
यूजर्स के निशाने पर बीजेपी के कई नेता रहे, लेकिन सबसे ज्यादा मजाक स्मृति ईरानी का उड़ाया गया। मंत्रालय बदले जाने के बाद सोशल मीडिया में यूजर्स का मिलाजुला रिएक्शन रहा। स्मृति के टेक्सटाइल मिनिस्टर बनने के बाद यूजर्स ने कई तरह के ड्रेस शेयर किए और बताया कि अब वो इस तरह के ड्रेस बनाएंगी।
दरअसल हुआ यह कि अशोक चौधरी ने ट्वीटर पर स्मृति ईरानी को ‘डियर’ कहकर संबोधित किया और यही बात ईरानी को नागवार गुजरी।  चौधरी ने ट्वीटर पर लिखा कि ‘डियर स्मृति ईरानी जी… कभी राजनीति और भाषण से वक्त मिले तो शिक्षा नीति की तरफ भी ध्यान दें।’ इस ट्वीटर के जवाब में स्मृति ईरानी ने लिखा कि महिलाओं को कबसे ‘डियर’ कहकर संबोधित करने लगे अशोकजी?
गलती नहीं फिर भी माफी मांगता हूं अशोक चौधरी ने कहा, ‘मैं कांग्रेस का सिपाही किसी महिला का अनादर नहीं कर सकता इसलिए अगर उन्हें आपत्ति हुई है तो मैं सार्वजनिक रूप से माफी मांगता हूं। लेकिन जानता हूं न तो ये शब्द अनादर का है न ही आपत्तिजनक फिर भी उन्होंने इस पर आपत्ति जताई इसलिए अगर उन्हें ठेस लगी है तो मैं क्षमा मागता हूं। वो महिला हैं, देश की शिक्षा मंत्री हैं, उनको अगर ठेस पंहुची है तो हम क्षमा मांगते हैं।’
केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति इरानी ने जब से बिहार के शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी के ‘डियर’ कहने पर एतराज़ जताया, तब से ट्विटर पर मज़ाक का दौर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है.
लोगों ने नरेंद्र मोदी के तीन साल पुराने ट्वीट को सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए स्मृति इरानी को याद दिलाया कि महिलाओं को डियर तो मोदी जी भी बोलते हैं.


«
Next

Newer Post

»
Previous

Older Post

About Unknown

This is a short description in the author block about the author. You edit it by entering text in the "Biographical Info" field in the user admin panel.

No comments :