
नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग की सनराइजर्स हैदराबाद को तब करारा झटका लगा जब उसके मुख्य तेज गेंदबाज आशीष नेहरा मांसपेशियों में खिंचाव "हैमस्ट्रिंग" के कारण इंडियन प्रीमियर लीग से बाहर हो गए ।
इस चोट की जानकारी रखने वालों के अनुसार ग्रेड एक की हैमस्ट्रिंग को ठीक होने में तीन सप्ताह का समय लगता है जबकि हैमस्ट्रिंग टेंडन को ठीक होने में तीन से छह महीने का समय लगता है।
फ्रेंचाइजी ने विज्ञप्ति में कहा सनराइजर्स हैदराबाद की गेंदबाजी के अगुआ आशीष नेहरा की मांसपेशियों में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 15 मई को खेले गए मैच के दौरान खिंचाव आ गया था।
इसमें कहा गया आशीष नेहरा अब बेहतर उपचार हासिल करने के लिए विशेषज्ञ हड्डी रोग विशेषज्ञ से परामर्श कर रहे हैं
ताकि उनकी प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में सफल वापसी सुनिश्चित हो सके। दुर्भाग्य से वह सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से इंडियन प्रीमियर लीग के नौवें सत्र में आगे नहीं खेल पाएंगे।
0 comments:
Post a Comment