
कश्मीर में आतंकी हमलों के दौरान जवानों की शहादत पर एक्टर ओमपुरी ने कहा, ''हमने किसी जवान को फोर्स किया था कि फौज में जाओ।'' एक न्यूज चैनल पर बोलते हुए उन्होंने ये बयान दिया।
बहस में ओमपुरी पाकिस्तानी आर्टिस्ट्स का खुलकर सपोर्ट भी कर रहे थे। बाद में वे उठकर चले गए।
आगे ओमपुरी ने कहा कि उनको (सेना) हमारी जरूरत नहीं है। पहली बार हमने पाकिस्तान को दिखाया कि हम सिर्फ भौंकते ही नहीं, काट भी सकते हैं। पहले के नेताओं ने क्यों ऐसा नहीं किया?'
मोदी सरकार ने क्यों बदला लेने की सोची, क्या नाना जी (नाना पाटेकर) ने सोची? हमने ये गलतफहमी निकाल दी कि हम नपुंसक हैं।
ओमपुरी ने कहा कि हिंदुस्तान भी एक मुस्लिम देश है। पहले नंबर पर इंडोनेशिया, दूसरे पर हम और तीसरे पर पाकिस्तान है। देश में करोड़ों मुस्लिम रहते हैं, उन्हें न भड़काएं। विभाजन सिर्फ देश का ही नहीं, हजारों परिवारों का हुआ। उनके परिवार वहां रहते हैं, कैसे जंग करेंगे।
0 comments:
Post a Comment