
उत्तराखंड की सत्ता में कांग्रेस की दोबारा वापसी के साथ ही बीजेपी एक बार फिर निशाने पर है. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने इस घटनाक्रम से जहां सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सबक लेने की सलाह दी तो वहीं वरिष्ठ कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले से बीजेपी घुटने पर आ गई है.
राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा उन्हें अपनी तरफ से बुरी से बुरी स्थिति लाने की कोशिश की और हमने अपनी तरफ से सबसे अच्छा बर्ताव किया. उत्तराखंड में लोकतंत्र की जीत हुई है.
एक अन्य ट्वीट में कांग्रेस उपाध्यक्ष ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि उत्तराखंड में जो कुछ हुआ उससे पीएम मोदी को सबक सीखना चाहिए. उन्होंने कहा कि आशा है मोदीजी सबक सीखेंगे.
देश की जनता और हमारे पूर्वजों की ओर से स्थापित किए गए मूल्य लोकतंत्र की हत्या बर्दाश्त नहीं करेंगे. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी हरीश रावत सरकार की वापसी को लोकतंत्र और जनता की जीत बताया है. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड का फैसला जनता, लोकतंत्र और कांग्रेस की बड़ी जीत है.
संसदीय कार्यमंत्री वेंकैया नायडू ने केंद्रीय कैबिनेट की बैठ
क के बाद कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद कैबिनेट ने मीटिंग की और राष्ट्रपति शासन हटाने की संस्तुति की है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल ने कहा कि केंद्र सरकार ने विपक्षी पार्टियों की सत्ता वाले राज्य में स्थिति बिगाड़ने की हर संभालने की कोशिश की लेकिन आखिरकार मोदी सरकार घुटनों पर आ गई.
0 comments:
Post a Comment