
क्या अजीब बात है की इस बाँध पर कोई भी चीज़ गिराने पर वह चीज़ नीचे की और जाने की बजाय ऊपर की और जाती है.
हाल ही में वैज्ञानिकों ने वहाँ जाकर शोध किया तो पाया कि यह कथन काफी हद तक सही है.United States के नेवाडा स्टेट में कोलाराडो नदी पर एक बाँध बना है जिसे हूवर डैम के नाम से जाना जाता है.
हूवर डैम धनुष के आकार का बना हुआ है. यह 221.4 मीटर ऊंचा और 379 मीटर लंबा है. बाँध की आकृति के कारण हवा तेज़ी से नीचे से ऊपर की ओर बहती है
शोधकर्ताओं के मुताबिक देखने में यह गुरुत्वाकर्षण के नियम के विपरीत लगता है पर ऐसा दरअसल तेज़ हवा के कारण होता है. यही हाल दूसरी छोटी और हलकी चीज़ों को गिराने पर भी होता है.
0 comments:
Post a Comment