
बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी पर मारपीट के आरोप लगाने वाली परिवार की छोटी बहू और उनके वालिद ने रामलीला प्रकरण को बेबुनियाद बताया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि नवाजुद्दीन ने लोगों का ध्यान हटाने के लिए जान-बूझकर रामलीला प्रकरण खड़ा किया है।
वही नवाजुद्दीन के भाई की पत्नी आफरीन ने 28 सितंबर को पुलिस में शिकायत कर अभिनेता और उसके परिवार पर पीड़िता से मारपीट करने का आरोप लगाया था। इसके बाद मामले ने इतना तूल पकड़ा कि अभिनेता को शहर आकर प्रेसवार्ता कर सफाई देनी पड़ी।
इसी बीच नवाजुद्दीन ने बुढ़ाना में चल रही रामलीला में मारीच का रोल करने की इच्छा जताई, जिसे हिंदू संगठन द्वारा विरोध करने पर निरस्त कर दिया। मामला सुर्खियों में आया तो केंद्रीय जल संसाधन राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान भी अभिनेता से मिले और कार्यक्रम पेश करने के लिए कहा।
वहीँ आफरीन कहना है कि नवाजुद्दीन इतने सालों से एक्टिंग कर रहे हैं, उन्हें रामलीला में रोल करने की इच्छा अभी जगी है। आफरीन ने बताया कि उनके साथ कमरे में मारपीट की गई। शाम छह बजे से रात तक उसके साथ कई बार मारपीट की गई। पिटाई की चोट के निशान उसके शरीर पर अभी भी हैं।
आफरीन ने कहा कि वह जल्द ही मुजफ्फरनगर आकर अभिनेता की कारगुजारियां मीडिया के सामने लाएगी।
0 comments:
Post a Comment