
मंगलवार को शाहाबाद पुलिस ने इस बात की पुष्टि की है कि श्री रामसेना के कार्यकर्ताओं ने शाहाबाद में राम की मूर्ति पर पर गोबर फेंका था । डेक्कन डाइजेस्ट की रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने सात में से छ आरोपियों को हिरासत में ले लिया है जबकि एक आरोपी अभी भी फ़रार है |
जिन सात आरोपियों को हिरासत में लिया गया है उनमें से छ आरोपियों ने कथित तौर श्री रामसेना और कुछ अन्य अन्य दक्षिणपंथी संगठनों के साथ अपना संबंध कबूल किया है |गिरफ़्तार किये गये छ लोगों में सेपांच बहुसंख्यक समुदाय के हैं |
जिनकी पहचान अभिषेक (19 वर्ष), श्रीनिवास (21), विनोद (22 वर्ष), नीलेश (24 वर्ष), तिम्मन्ना (25 वर्ष) व बाबा (22 वर्षों) के तौर पर की गयी है |मोहर्रम के दौरान शहर में सांप्रदायिक अशांति पैदा करने के लिए, शिव नाम के एक युवक ने फेसबुक पर मुसलमानों के खिलाफ भड़काऊ पोस्ट की थी |
गुलबर्गा एसपी एन शशि कुमार ने मीडिया को बताया कि एक युवक द्वारा मुस्लिम समुदाय के बारे में एक आपत्तिजनक पोस्ट किया गया था | जिसके बाद मुस्लिम समुदाय द्वारा इस पर आपत्ति जताते हुए और प्राथमिकी दर्ज कराए जाने पर युवक को गिरफ़्तार कर लिया गया था |
कुछ अराजक तत्वों ने सांप्रदायिक तनाव पैदा करने के लिए मुस्लिम समुदाय पर राम की मूर्ति पर गोबर फैंके जाने का आरोप लगाया गया था | लेकिन आरोपियों की योजना को समझते हुए पुलिस ने उन्हें 2 घंटे में गिरफ़्तार कर लिया जिसकी वजह से कोई बड़ी घटना नहीं हुई है |
0 comments:
Post a Comment