
आप भी वायग्रा से जुड़ी इन बातों को जान लेंगे तो इसका सही उपयोग कर सकेंगे। आज दुनिया भर में यौन जीवन को बेहतर करने के लिए वायग्रा का इस्तेमाल हो रहा है। वायग्रा के फायदे हैं तो नुकसान भी कम नहीं।
वायग्रा में मौजूद सिलडेनाफिल रेटीन से दिमाग की तरफ जाने वाले सिग्नल्स में रुकावट डालता है। अगर गलती से हाई डोज ले ली तो इससे धुंधला दिखना, रंगों की पहचान खोना और लाइट की पहचान करना जैसी समस्याएं सामने आती हैं।
कई तरह के टेस्ट के बाद शोधकर्ता इस नजीते पर पहुंचे हैं कि सिलडेनाफिल पेल्विक की नसों में खून के दौरे को आराम देता है जिससे दर्द कम होता है। जी हां! आपने सही सुना ब्रिटेन की एक आइसक्रीम कंपनी ने अराउजल नाम से ऐसा आइसक्रीम ईजाद की है जो वायग्रा का काम करती है। हर स्कूप में 25 एमजी वायग्रा होता है।
जिन महिलाओं को पीरियड्स में बहुत अधिक दर्द होता है उनके दर्द को कम करती है वायग्रा की गोली। कुछ शोध ये भी दावा करते हैं कि वायग्रा वजन को भी कम करता है। कई कंपनियां ऐसा दावा करती हैं कि वो महिलाओं के लिए वायग्रा बनाती हैं। ऐसे सभी दावे झूठे हैं। ऐसी किसी भी तरह की दवा आज तक बाजार में नहीं आई।
0 comments:
Post a Comment